सिरसा : हरियाणा के सिरसा में एक शख्स डायपर लेने के बहाने मेडिकल स्टोर पहुंचता है और 5 लाख रुपए पर हाथ साफ कर देता है. चोरी की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
डायपर मांगा, 5 लाख लेकर भागा : सिरसा के बरनाला रोड स्थित मेडिकल स्टोर के संचालक मंगत गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका बेटा मेडिकल स्टोर पर बैठा था. दुकान का जो माल बिका था, उसकी पेमेंट वो एक साथ बैग में रख रहा था. तभी रात 9 बजे एक युवक दुकान पर डायपर खरीदने के लिए आता है. युवक ने उनके बेटे को कहा कि डायपर चाहिए. उनका बेटा युवक को डायपर दुकान की रैक से उतारकर देने लगता है. इतने में वो युवक कहता है कि उसे दूसरा वाला डायपर चाहिए जो थोड़ी दूर पर था. ऐसे में उनका बेटा वो डायपर लेने के लिए जाता है जो थोड़ी दूर पर था और उसे उतारने लगता है. ऐसे में आरोपी युवक काउंटर के ऊपर से उनके गल्ले में हाथ डालकर रुपयों से भरा बैग उठा लेता है. उनका बेटा ऐसा करते हुए आरोपी युवक को देख लेता है और वो चिल्लाता है. लेकिन आरोपी युवक बैग निकालकर दुकान से बाहर जाता है और पहले से स्टार्ट रखी बाइक में बैठकर 5 लाख रुपयों से भरा बैग लेकर भाग जाता है.
सीसीटीवी कैमरे में दर्ज चोरी : चोरी की ये वारदात दुकान के सीसीटीवी में कैद हो गई है. पूरे मामले की ख़बर पुलिस को दे दी गई है . पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना करते हुए अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर सीसीटीवी के आधार पर आरोपी चोर की तलाश कर रही है.
चोर नहीं पकड़ने पर होगा आंदोलन : वहीं चोरी की वारदात के बाद घटनास्थल पर पहुंचे हरियाणा ट्रेड वेलफेयर बोर्ड के चेयरमैन गंगा राम गुप्ता ने पुलिस से चोर को जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की है. चेयरमैन गंगा राम गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार ने व्यापारियों के हितों की रक्षा करने के लिए बोर्ड बनाया है, लेकिन हर रोज व्यापारियों से लूट जैसी घटनाएं हो रही है. वहीं पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर चोर को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : चोर से सावधान...अंधेरी रात में नूंह के घरों को बना रहा निशाना, सीसीटीवी में वारदात कैद