महासमुंद: पुरातात्विक नगरी सिरपुर में माघ पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव का समापन हो गया. समापन समारोह में बॉलीवुड कलाकार अभिजीत सांवत ने अपने गीतों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सांसद चुन्नीलाल साहू भी मौजूद रहे. उन्होंने सभी लोगों को सिरपुर महोत्सव के सफल आयोजन के लिए बधाई दी.
तीन दिनों तक दिखी संस्कृति की झलक: सिरपुर महोत्सव 2024 में तीनों दिन लोक कला एवं संस्कृति की छटा बिखरी. कार्यक्रम की शुरुआत चित्रोतप्ला गंगा की आरती से हुआ. जिसके बाद मुख्य अतिथि ने शासकीय योजनाओं पर आधारित लगाये गये स्टालों का अवलोकन किया. समापन के दिन स्थानीय कलाकारों का कर्मा नृत्य, भजन एवं लोकगीत लोगों को खूब पसंद आया. समापन समारोह में महासमुंद लोकसभा के सांसद चुन्नीलाल साहू की मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने विरासत में मिले सिरपुर जैसे विश्व धरोहर को सहेजने पर जोर दिया.
छत्तीसगढ़ का सिरपुर विश्व धरोहर है और इस विरासत को सहेजना हमारा कर्तव्य है. - चुन्नीलाल साहू, लोकसभा सांसद, महासमुंद
अभिजीत सांवत के गीत पर झूमे लोग : इस दौरान बॉलीवुड कलाकार और मशहूर गायक अभिजीत सांवत के गीत समारोह में मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा. उनके सुरीले गीतों का समारोह में मौजूद दर्शकों ने आनंद लिया. अभिजीत सांवत ने अपने गीतों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इस दौरान बॉलीवुड कलाकार अभिजीत सांवत ने कहा, "
सिरपुर में आकर अच्छा लग रहा है. हमें गर्व है कि मुझे ऐसे पावन धरती पर आने का मौका मिला. - अभिजीत सावंत, बॉलीवुड कलाकार
समापन समारोह में महासमुंद लोकसभा के सांसद चुन्नीलाल साहू की मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ. सिरपुर महोत्सव के समापन समारोह में पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा, पूर्व राज्य मंत्री पूनम चंद्राकर सहित कलेक्टर एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारियों समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.