सिरमौर: जिला सिरमौर में पुलिस ने नशा तस्करी के मामले में हाल ही में एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों के 3 सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद अब ढाबे की आड़ में चल रहे शराब के अवैध धंधे का पर्दाफाश किया है. जिसमें पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.
मामला उपमंडल पांवटा साहिब के तहत पुरुवाला पुलिस थाना का है. थाना की पुलिस टीम गश्त के दौरान कमरऊ, तिलोरधार के पास मौजूद थी. इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि कमरऊ का रहने वाला सुजान सिंह तिलोरधार में कपूर ढाबा के नाम की दुकान में शराब की खरीद-फरोख्त का अवैध धंधा करता है. इस पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सुजान सिंह के किराये के स्टोर की तलाशी ली.
कुल 2040 अवैध शराब की बोतलें बरामद
तलाशी के दौरान पुलिस को स्टोर के अंदर से भारी मात्रा में अवैध रूप से रखी गई शराब बरामद हुई. पुलिस ने सुजान सिंह के कब्जे से बाहरी राज्य की अवैध तरीके से रखी अंग्रेजी शराब की कुल 118 पेटियां यानी 1416 बोतलें, बीयर की कुल 52 पेटियां यानी 624 बोतलें बरामद करने में सफलता हासिल की. सुजान सिंह इस शराब को लेकर कोई भी दस्तावेज पुलिस के समक्ष प्रस्तुत नहीं कर सका. लिहाजा पुलिस ने शराब को कब्जे में लेकर आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया, "इस संदर्भ में आरोपी सुजान सिंह के खिलाफ पुलिस थाना पुरुवाला में आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कर लिया गया है और मामले में आगामी जांच जारी है."