ETV Bharat / state

सिरमौर की इस पंचायत का टर्नओवर पहुंचा एक करोड़ तक, बिना सरकारी मदद के इस सहकारी सभा ने किया कमाल - SIRMAUR KANSAR PANCHAYAT TURNOVER

सिरमौर जिले की तीन पंचायतें बिना किसी सरकारी मदद के बैंक जैसी सुविधा दे रही हैं. जिसका टर्नओवर एक करोड़ तक पहुंच गया है.

Sirmaur Kansar Panchayat turnover
पांवटा साहिब की कांसर ग्राम सेवा सहकारी सभा सीमित (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 9, 2024, 10:01 AM IST

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र की तीन पंचायतें न केवल बिना सरकारी मदद के बैंक जैसी सुविधा दे रही हैं, बल्कि दूसरों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनकर उभरी हैं. साथ ही इन पंचायतों ने सहकारी सभा के क्षेत्र में कमाल कर दिखाया है. दरअसल कांसर पंचायत के लोगों द्वारा बनाई गई कांसर ग्राम सेवा सहकारी सभा सीमित का टर्न ओवर एक करोड़ रुपए पहुंच गया है. आज ये को-आपरेटिव सोसायटी बगैर किसी अन्य अनुदान के बैंक से भी बढ़कर सस्ती ब्याज दर पर न केवल स्थानीय लोगों को ऋण दे रही है, बल्कि प्रतिदिन 20-25 हजार रुपये की बचत भी कर रहे हैं.

एक समय ऋण के बोझ तले दबी थी सोसायटी

बता दें कि 1993 में पंजीकृत हुई ये सोसायटी लगातार भारी नुकसान में चल रही थी. करीब 18 लाख का ऋण भी स्थानीय लोगों का सोसायटी पर देय था, लेकिन बीते पांच सालों के बाद सोसायटी को मिले सचिव और अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित सदस्यों ने स्थानीय लोगों का भरोसा जीतते हुए सोसायटी को नया प्रारूप दे दिया. इसके बाद न केवल सोसायटी ने 18 लाख रुपये का ऋण अदा किया, बल्कि अब सोसायटी खुद अपने सदस्यों को मात्र 9 फीसदी ब्याज दर पर लोन भी दे रही है.

Sirmaur Kansar Panchayat turnover
कांसर ग्राम सेवा सहकारी सभा सीमित (ETV Bharat)

सोसायटी के सदस्यों को एटीएम सुविधा

सोसायटी में वर्तमान समय में कांसर, कटवाड़ी बागथत और बाड़थल मधाना पंचायतों के लगभग 500 मेंबर सक्रिय रूप से जुड़े हैं. कांसर ग्राम सेवा सहकारी सभा सीमित अपना बैंक चलाने के साथ-साथ जनसुविधा केंद्र भी चला रही है. सोसायटी अपने सदस्यों को एटीएम की भी सुविधा दे रही है, जो सभी बैंकों में मान्यता रखता है. बड़ी बात ये है कि सोसायटी की ओर से अपने सदस्यों को दिया गया एटीएम कार्ड से लेन-देन पर कोई शुल्क नहीं लिया जाता.

लोगों के पास नहीं है सरकारी बैंक सुविधा

हैरान करने वाली बात ये है कि इस पूरे क्षेत्र में कहीं भी कोई सरकारी बैंक की सुविधा नहीं है. लोगों को अपना पैसा जमा करने और निकालने के लिए कई किलोमीटर दूर ददाहू और धौलाकुआं जाना पड़ता था, लेकिन आज ये करोड़पति सोसायटी स्थानीय लोगों की बैंक संबंधी तमाम जरूरतों को बैंकों से भी सस्ती दरों पर अपने क्षेत्र में उपलब्ध करवा रही है. सोसायटी हिमाचल प्रदेश सहकारी सभा अधिनियम के तहत पंजीकृत है.

इस उपलब्धि को देखते हुए पंजाब के अमृतसर में रविवार को आयोजित राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन में भी इस सोसायटी को निमंत्रण मिला, जिसमें हिमाचल की एक दर्जन के करीब सोसायटियों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस सोसायटी के सचिव कुलदीप शर्मा सहकार भारती के 8वें राष्ट्रीय अधिवेशन का हिस्सा बने.

वहीं, कांसर ग्राम सेवा सहकारी सभा सीमित के सचिव कुलदीप शर्मा ने बताया, "बिना किसी सरकारी अनुदान के स्थानीय लोगों ने इस सोसायटी को नई दिशा दी है. सोसायटी अब एक करोड़ का टर्न ओवर कर रही है. इस छोटे से ग्रामीण क्षेत्र के लिए ये बड़ी उपलब्धि है. इस सोसायटी के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा और उपाध्यक्ष हरविंदर की देखरेख में सोसायटी ने इतने कम समय में इस उपलब्धि को हासिल किया है."

ये भी पढ़ें: हिमाचल के 7 जिलों के लिए आई ₹1292 करोड़ की योजना, किसान और बागवान होंगे लाभान्वित

ये भी पढ़ें: बैंकॉक में वर्ल्ड बैंक के सामने नगर निगम मंडी ने दी प्रेजेंटेशन, पूरे भारत से सिर्फ MC मंडी का हुआ था चयन

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र की तीन पंचायतें न केवल बिना सरकारी मदद के बैंक जैसी सुविधा दे रही हैं, बल्कि दूसरों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनकर उभरी हैं. साथ ही इन पंचायतों ने सहकारी सभा के क्षेत्र में कमाल कर दिखाया है. दरअसल कांसर पंचायत के लोगों द्वारा बनाई गई कांसर ग्राम सेवा सहकारी सभा सीमित का टर्न ओवर एक करोड़ रुपए पहुंच गया है. आज ये को-आपरेटिव सोसायटी बगैर किसी अन्य अनुदान के बैंक से भी बढ़कर सस्ती ब्याज दर पर न केवल स्थानीय लोगों को ऋण दे रही है, बल्कि प्रतिदिन 20-25 हजार रुपये की बचत भी कर रहे हैं.

एक समय ऋण के बोझ तले दबी थी सोसायटी

बता दें कि 1993 में पंजीकृत हुई ये सोसायटी लगातार भारी नुकसान में चल रही थी. करीब 18 लाख का ऋण भी स्थानीय लोगों का सोसायटी पर देय था, लेकिन बीते पांच सालों के बाद सोसायटी को मिले सचिव और अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित सदस्यों ने स्थानीय लोगों का भरोसा जीतते हुए सोसायटी को नया प्रारूप दे दिया. इसके बाद न केवल सोसायटी ने 18 लाख रुपये का ऋण अदा किया, बल्कि अब सोसायटी खुद अपने सदस्यों को मात्र 9 फीसदी ब्याज दर पर लोन भी दे रही है.

Sirmaur Kansar Panchayat turnover
कांसर ग्राम सेवा सहकारी सभा सीमित (ETV Bharat)

सोसायटी के सदस्यों को एटीएम सुविधा

सोसायटी में वर्तमान समय में कांसर, कटवाड़ी बागथत और बाड़थल मधाना पंचायतों के लगभग 500 मेंबर सक्रिय रूप से जुड़े हैं. कांसर ग्राम सेवा सहकारी सभा सीमित अपना बैंक चलाने के साथ-साथ जनसुविधा केंद्र भी चला रही है. सोसायटी अपने सदस्यों को एटीएम की भी सुविधा दे रही है, जो सभी बैंकों में मान्यता रखता है. बड़ी बात ये है कि सोसायटी की ओर से अपने सदस्यों को दिया गया एटीएम कार्ड से लेन-देन पर कोई शुल्क नहीं लिया जाता.

लोगों के पास नहीं है सरकारी बैंक सुविधा

हैरान करने वाली बात ये है कि इस पूरे क्षेत्र में कहीं भी कोई सरकारी बैंक की सुविधा नहीं है. लोगों को अपना पैसा जमा करने और निकालने के लिए कई किलोमीटर दूर ददाहू और धौलाकुआं जाना पड़ता था, लेकिन आज ये करोड़पति सोसायटी स्थानीय लोगों की बैंक संबंधी तमाम जरूरतों को बैंकों से भी सस्ती दरों पर अपने क्षेत्र में उपलब्ध करवा रही है. सोसायटी हिमाचल प्रदेश सहकारी सभा अधिनियम के तहत पंजीकृत है.

इस उपलब्धि को देखते हुए पंजाब के अमृतसर में रविवार को आयोजित राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन में भी इस सोसायटी को निमंत्रण मिला, जिसमें हिमाचल की एक दर्जन के करीब सोसायटियों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस सोसायटी के सचिव कुलदीप शर्मा सहकार भारती के 8वें राष्ट्रीय अधिवेशन का हिस्सा बने.

वहीं, कांसर ग्राम सेवा सहकारी सभा सीमित के सचिव कुलदीप शर्मा ने बताया, "बिना किसी सरकारी अनुदान के स्थानीय लोगों ने इस सोसायटी को नई दिशा दी है. सोसायटी अब एक करोड़ का टर्न ओवर कर रही है. इस छोटे से ग्रामीण क्षेत्र के लिए ये बड़ी उपलब्धि है. इस सोसायटी के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा और उपाध्यक्ष हरविंदर की देखरेख में सोसायटी ने इतने कम समय में इस उपलब्धि को हासिल किया है."

ये भी पढ़ें: हिमाचल के 7 जिलों के लिए आई ₹1292 करोड़ की योजना, किसान और बागवान होंगे लाभान्वित

ये भी पढ़ें: बैंकॉक में वर्ल्ड बैंक के सामने नगर निगम मंडी ने दी प्रेजेंटेशन, पूरे भारत से सिर्फ MC मंडी का हुआ था चयन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.