ETV Bharat / state

हिट एंड रन मामले: बाइक सवार 20 वर्षीय महिला की मौत, पति घायल, ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार - Sirmaur Road Accident

Truck Hits Bike in Paonta Sahib: सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. जिसमें एक महिला की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति हादसे में घायल हो गया है. हिट एंड रन के आरोपी ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Truck Hits Bike in Paonta Sahib
सिरमौर हिट एंड रन मामला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 30, 2024, 6:59 AM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. मामले में बाइक सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, महिला के पति को भी हादसे में चोटें आई हैं. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसे पांवटा साहिब पुलिस ने ट्रक सहित दबोच लिया है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.

ट्रक ने बाइक को पीछे से मारी टक्कर

हादसा सोमवार शाम पांवटा साहिब पुलिस थाना के तहत बेहड़ेवाला में सामने आता. पुलिस को बेहड़ेवाला से सड़क दुर्घटना की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके पर पाया कि एक ट्रक ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी है और ड्राइवर ट्रक समेत मौके से फरार हो गया है.

20 वर्षीय महिला की मौत

एएसपी अदिति सिंह ने बताया कि ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार 24 वर्षीय सूरज को चोटें आई हैं. जबकि बाइक पर सूरज के पीछे बैठी उसकी 20 वर्षीय पत्नी मोनिका की हादसे में मौके पर ही मौत हो गई है. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को उसके ट्रक समेत पकड़ लिया है.

"हिट एंड रन मामले में आरोपी ट्रक चालक को पकड़ लिया गया है और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. हादसे के कारणों की जांच जारी है." - अदिति सिंह, एएसपी, पांवटा साहिब

ये भी पढ़ें: कालका-शिमला हाईवे 5 पर पहाड़ी से बोलेरो पर गिरा बोल्डर, एक की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कथित गोवंश हत्या का मामला आया सामने, पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. मामले में बाइक सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, महिला के पति को भी हादसे में चोटें आई हैं. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसे पांवटा साहिब पुलिस ने ट्रक सहित दबोच लिया है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.

ट्रक ने बाइक को पीछे से मारी टक्कर

हादसा सोमवार शाम पांवटा साहिब पुलिस थाना के तहत बेहड़ेवाला में सामने आता. पुलिस को बेहड़ेवाला से सड़क दुर्घटना की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके पर पाया कि एक ट्रक ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी है और ड्राइवर ट्रक समेत मौके से फरार हो गया है.

20 वर्षीय महिला की मौत

एएसपी अदिति सिंह ने बताया कि ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार 24 वर्षीय सूरज को चोटें आई हैं. जबकि बाइक पर सूरज के पीछे बैठी उसकी 20 वर्षीय पत्नी मोनिका की हादसे में मौके पर ही मौत हो गई है. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को उसके ट्रक समेत पकड़ लिया है.

"हिट एंड रन मामले में आरोपी ट्रक चालक को पकड़ लिया गया है और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. हादसे के कारणों की जांच जारी है." - अदिति सिंह, एएसपी, पांवटा साहिब

ये भी पढ़ें: कालका-शिमला हाईवे 5 पर पहाड़ी से बोलेरो पर गिरा बोल्डर, एक की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कथित गोवंश हत्या का मामला आया सामने, पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.