ETV Bharat / state

तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा से मिलने धर्मशाला पहुंचे सिक्कम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, कहा- यह उनका धार्मिक दौरा - Sikkim CM Met Dalai Lama - SIKKIM CM MET DALAI LAMA

Sikkim CM Prem Singh Tamang Met Dalai Lama: सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग वीरवार को तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा से मिलने धर्मशाला पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये उनका धार्मिक दौरा है. वहीं, सीएम ने चीन के सिक्किम के दावे को भी सिरे से नकार दिया.

Sikkim CM Prem Singh Tamang Met Dalai Lama
Sikkim CM Prem Singh Tamang Met Dalai Lama
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 26, 2024, 10:00 AM IST

धर्मशाला में धर्मगुरु दलाई लामा से मिले सिक्किम के सीएम तमांग

धर्मशाला: वीरवार को सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा से मुलाकात करने के लिए धर्मशाला पहुंचे. सीएम तमांग दिल्ली से फ्लाइट के जरिए कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे. कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचने पर सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग का सिक्किम की वेशभूषा में तैयार लोगों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान कांगड़ा एयरपोर्ट के स्टाफ के द्वारा भी सिक्किम के मुख्यमंत्री का हिमाचली संस्कृति से स्वागत किया गया. इसके बाद सिक्किम के सीएम तमांग का काफिला धर्मशाला की और रवाना हो गया.

"ये मेरा धार्मिक दौरा है. तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात के दौरान उन्हें हर साल सिक्किम आने का न्यौता देगें. 2023 में भी हम लोगों को उनका पूरा आशीर्वाद मिला." - प्रेम सिंह तमांग, मुख्यमंत्री, सिक्किम

कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सिक्कम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने कहा कि वह अपने परिवार सहित विशेष तौर पर तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात करने के लिए धर्मशाला आए हैं. उन्होंने कहा कि यह उनका धार्मिक दौरा है और मैं परिवार के साथ दलाई लामा के दर्शन करने आया हूं. तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात के बाद सीएम तमांग परिवार सहित कांगड़ा जिले के प्रसिद्ध मंदिरों में जा कर भी देवी देवताओं के दर्शन करेंगे. वहीं, चीन के सिक्किम पर दावा करने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सिक्किम भारत का अभिन्न अंग है.

"सिक्किम भारत का 22वां राज्य है. भारत का अभिन्न अंग है. चीन के सिक्किम पर झूठ-मूठ के क्लेम से सच्चाई नहीं बदल जाएगी." - प्रेम सिंह तमांग, मुख्यमंत्री, सिक्किम

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत ने की दलाई लामा से मुलाकात, कहा- दिव्यता का ऐसा अनुभव नहीं किया था पहले

धर्मशाला में धर्मगुरु दलाई लामा से मिले सिक्किम के सीएम तमांग

धर्मशाला: वीरवार को सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा से मुलाकात करने के लिए धर्मशाला पहुंचे. सीएम तमांग दिल्ली से फ्लाइट के जरिए कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे. कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचने पर सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग का सिक्किम की वेशभूषा में तैयार लोगों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान कांगड़ा एयरपोर्ट के स्टाफ के द्वारा भी सिक्किम के मुख्यमंत्री का हिमाचली संस्कृति से स्वागत किया गया. इसके बाद सिक्किम के सीएम तमांग का काफिला धर्मशाला की और रवाना हो गया.

"ये मेरा धार्मिक दौरा है. तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात के दौरान उन्हें हर साल सिक्किम आने का न्यौता देगें. 2023 में भी हम लोगों को उनका पूरा आशीर्वाद मिला." - प्रेम सिंह तमांग, मुख्यमंत्री, सिक्किम

कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सिक्कम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने कहा कि वह अपने परिवार सहित विशेष तौर पर तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात करने के लिए धर्मशाला आए हैं. उन्होंने कहा कि यह उनका धार्मिक दौरा है और मैं परिवार के साथ दलाई लामा के दर्शन करने आया हूं. तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात के बाद सीएम तमांग परिवार सहित कांगड़ा जिले के प्रसिद्ध मंदिरों में जा कर भी देवी देवताओं के दर्शन करेंगे. वहीं, चीन के सिक्किम पर दावा करने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सिक्किम भारत का अभिन्न अंग है.

"सिक्किम भारत का 22वां राज्य है. भारत का अभिन्न अंग है. चीन के सिक्किम पर झूठ-मूठ के क्लेम से सच्चाई नहीं बदल जाएगी." - प्रेम सिंह तमांग, मुख्यमंत्री, सिक्किम

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत ने की दलाई लामा से मुलाकात, कहा- दिव्यता का ऐसा अनुभव नहीं किया था पहले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.