सीधी: मंगलवार को दोपहर बाद 3:30 बजे मॉडल स्कूल खजूरी में बच्चियों को पेट के कीड़े मारने की दवा एल्बेंडाजोल खिलाई जा रही थी कि इसी दौरान हड़कंप मच गया. क्योंकि छात्राओं की हालत बिगड़ने लगी. इस दवा को जिला अस्पताल से स्कूल भिजवाया गया था. इस दवा को कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक की छात्राओं को खिलाया गया. दवा खाने के 15 मिनट बाद ही बच्चियों की हालत खराब होने लगी. इसके बाद सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया.
सभी छात्राओं का उपचार जारी, हालत स्थिर
जानकारी मिलते ही जिले का जिला शिक्षा अधिकारी डॉ..प्रेमलाल मिश्रा, थाना प्रभारी कोतवाली अभिषेक उपाध्याय, डॉ. अनूप मिश्रा सहित क्षेत्र के सभी डॉक्टर मौके पर पहुंचे. डॉ. अनूप मिश्रा ने बताया है "फिलहाल बच्चियों की हालत स्थिर है. उपचार चल रहा है." जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रेमलाल मिश्रा ने बताया "आज क्रिमीनाशक दिवस है. 10 सितंबर को जिले के सभी स्कूलों में एल्बेंडाजोल नामक दवा सभी बच्चियों को खिलाने का प्रावधान है. यह दवा जिला अस्पताल से प्राप्त हुई थी. शिक्षकों की उपस्थिति में दवाई खिलाई गई. इसके बाद बच्चियों की हालत बिगड़ गई."
ये खबरें भी पढ़ें... इंदौर में आयरन की दवा पीने के बाद बच्चे हुए बीमार, एक छात्र आईसीयू में 'खाने से आ रही थी बदबू, आटे में मिला केमिकल', Mid Day मील का खाना खाने से 40 बच्चे बीमार |
डायल 100 वाहन से बच्चियों को लाए अस्पताल
वहीं, थाना प्रभारी कोतवाली अभिषेक उपाध्याय का कहना है "डायल 100 की टीम को सूचना मिली थी. जब मौके पर पहुंचे तो बच्चियों की हालत बिगड़ चुकी थी. जितना संभव हो सका डायल हंड्रेड में भी बैठाकर बच्चियों को लाया गया. कुछ को अभी भी लाया जा रहा है. सभी की हालत स्थिर है और इलाज चल रहा है."