ETV Bharat / state

श्रीखंड महादेव यात्रा के लिए आधिकारिक तिथि हुई तय, इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन - Shri Khand Mahadev Yatra

Shri Khand Mahadev Yatra: श्रीखंड महादेव यात्रा के लिए कुल्लू जिला प्रशासन ने आधिकारिक तिथि तय कर दी है. यह यात्रा पहले आधिकारिक तौर पर 10 दिन की होती थी. इस साल यह यात्रा 14 दिन तक चलेगी.

Shri Khand Mahadev Yatra
श्रीखंड महादेव यात्रा (ETV Bharat file photo)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 19, 2024, 9:16 PM IST

तोरुल एस. रवीश, उपायुक्त कुल्लू (ETV Bharat)

रामपुर/बुशहर: उतर भारत की दुर्गम यात्राओं में शुमार महादेव श्रीखंड यात्रा के लिए प्रशासन ने आधिकारिक तिथि निर्धारित कर दी है. इस बार यह यात्रा 14 जुलाई से 27 जुलाई तक चलेगी. यह यात्रा पहले आधिकारिक तौर पर 10 दिन की होती थी. इस साल यह यात्रा 14 दिन तक चलेगी.

इस संदर्भ में आज श्री खंड महादेव यात्रा ट्रस्ट की बैठक समिति हॉल निरमंड में हुई. बैठक की अध्यक्षता श्री खंड महादेव यात्रा ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. रवीश, ने की.

उपायुक्त ने विभागीय अधिकारियों, यात्रा ट्रस्ट के सदस्यों व जुआगी के टैंट व्यापारियों के साथ श्रीखंड यात्रा को लेकर चर्चा की. बैठक में निर्णय लिया गया कि इस आधिकारिक यात्रा दो सप्ताह तक चलेगी.

प्रशासन यात्रा की तैयारियों में जुट गया है. यात्रा ट्रस्ट अध्यक्ष ने बताया कि इस बार यात्रा को पांच सेक्टरों में बांटा गया है. इसमें बेस कैंप सिंह गाड, बेस कैंप थाचड़ू, कुनशा, भीम द्वार और यात्रा का अंतिम बेस कैंप पार्वती बाग में होगा. प्रशासन इन स्थानों पर बेस कैंप स्थापित करेगा.

ट्रैक पर सेक्टर मजिस्ट्रेटों, पुलिस अधिकारी व इंचार्ज की नियुक्ति की जाएगी. इन बेस कैंपों में मेडिकल स्टाफ,रेवन्यू और रेस्क्यू टीम तैनात रहेगी. यात्रा में पहली बार बचाव दल एसडीआरएफ की यूनिट को यात्रा के अंतिम बेस कैंप पार्वती बाग में तैनात किया जाएगा.

प्रशासन ने बाहरी राज्यों से यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए श्रीखंड यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल बनाया है. इसमें ऑनलाइन पंजीकरण के लिए पोर्टल को 20 जून से खोल दिया जाएगा. इस मौके पर एसडीएम मनमोहन सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, हिमाचल में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट, मानसून आने में अभी देर

तोरुल एस. रवीश, उपायुक्त कुल्लू (ETV Bharat)

रामपुर/बुशहर: उतर भारत की दुर्गम यात्राओं में शुमार महादेव श्रीखंड यात्रा के लिए प्रशासन ने आधिकारिक तिथि निर्धारित कर दी है. इस बार यह यात्रा 14 जुलाई से 27 जुलाई तक चलेगी. यह यात्रा पहले आधिकारिक तौर पर 10 दिन की होती थी. इस साल यह यात्रा 14 दिन तक चलेगी.

इस संदर्भ में आज श्री खंड महादेव यात्रा ट्रस्ट की बैठक समिति हॉल निरमंड में हुई. बैठक की अध्यक्षता श्री खंड महादेव यात्रा ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. रवीश, ने की.

उपायुक्त ने विभागीय अधिकारियों, यात्रा ट्रस्ट के सदस्यों व जुआगी के टैंट व्यापारियों के साथ श्रीखंड यात्रा को लेकर चर्चा की. बैठक में निर्णय लिया गया कि इस आधिकारिक यात्रा दो सप्ताह तक चलेगी.

प्रशासन यात्रा की तैयारियों में जुट गया है. यात्रा ट्रस्ट अध्यक्ष ने बताया कि इस बार यात्रा को पांच सेक्टरों में बांटा गया है. इसमें बेस कैंप सिंह गाड, बेस कैंप थाचड़ू, कुनशा, भीम द्वार और यात्रा का अंतिम बेस कैंप पार्वती बाग में होगा. प्रशासन इन स्थानों पर बेस कैंप स्थापित करेगा.

ट्रैक पर सेक्टर मजिस्ट्रेटों, पुलिस अधिकारी व इंचार्ज की नियुक्ति की जाएगी. इन बेस कैंपों में मेडिकल स्टाफ,रेवन्यू और रेस्क्यू टीम तैनात रहेगी. यात्रा में पहली बार बचाव दल एसडीआरएफ की यूनिट को यात्रा के अंतिम बेस कैंप पार्वती बाग में तैनात किया जाएगा.

प्रशासन ने बाहरी राज्यों से यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए श्रीखंड यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल बनाया है. इसमें ऑनलाइन पंजीकरण के लिए पोर्टल को 20 जून से खोल दिया जाएगा. इस मौके पर एसडीएम मनमोहन सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, हिमाचल में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट, मानसून आने में अभी देर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.