ETV Bharat / state

धुआं-धुआं हुआ उत्तराखंड सचिवालय, बाहर खड़ी फायर सर्विस गाड़ी में शॉर्ट सर्किट - fire service vehicle Short circuit

Uttarakhand Secretariat, Smoke from fire service vehicle उत्तराखंड सचिवालय के बाहर खड़ी फायर सर्विस की गाड़ी से अचानक धुंआ उठने लगा. जिसके कारण मौके पर हड़कंप मच गया. आनन फानन में कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. इसके बाद घटना की जानकारी कर्मचारियों ने मुख्यालय को दी

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 1, 2024, 4:28 PM IST

Updated : Jul 1, 2024, 5:42 PM IST

Etv Bharat
धुंआ-धुआं हुआ उत्तराखंड सचिवालय (Etv Bharat)
धुंआ-धुआं हुआ उत्तराखंड सचिवालय (Etv Bharat)

देहरादून: राजधानी देहरादून में सचिवालय के बाहर खड़ी फायर सर्विस की गाड़ी में शॉर्ट सर्किट के कारण धुआं उठने लगा. जिसके कारण मौके पर अफरा तफरा मच गई. आनन फानन में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने गाड़ी का बोनट खोलकर पानी डालना शुरू किया. फायर सर्विस की ये वही गाड़ियां हैं जो अन्य जगहों पर आग बुझाने के लिए जाती हैं, मगर खुद इनकी हालत कितनी खराब है ये आज हुए इस वाक्ये से समझा जा सकता है

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री जब-जब सचिवालय या अन्य कार्यक्रम में जाते हैं उनके साथ भी यह गाड़ी जाती है. ऐसे में आज भी जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धाम सचिवालय में मौजूद थे तो गाड़ी को मुख्य गेट के करीब लगाया गया था. दोपहर लगभग 3 बजे अचानक से गाड़ी के अगले हिस्से में धुआं उठने लगा. पहले आसपास के लोगों को इसका अंदाजा नहीं हुआ, लेकिन, जैसे ही धुआं बढ़ा तो कर्मचारियों ने मामले को गंभीरता से लिया.

आनन फानन में कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. इसके बाद घटना की जानकारी कर्मचारियों ने मुख्यालय को दी. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए डिप्टी डायरेक्टर फायर सर्विस एसके राणा ने कहा गाड़ी में छोटा सा स्पार्क हुआ था, ऐसी कोई बड़ी घटना या बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. मौके पर तैनात कर्मचारियों ने तुरंत उसे ठीक कर लिया. उन्होंने कहा गाड़ी में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है.

बता दें राजधानी देहरादून या राज्य के अन्य जनपदों में फायर सर्विस को समय-समय पर इन छोटी-छोटी कमियों को भी दूर करते रहना चाहिए. इसके साथ ही अगर कहीं फायर सर्विस की गाड़ियों में कोई कमी होती है तो उस पर भी गंभीरता से ध्यान देना चाहिए.

पढे़ं- देशभर में लागू हुए नए आपराधिक कानून, जानकारों से समझिये क्या आएगा बदलाव? - Experts opinion New Criminal Laws

धुंआ-धुआं हुआ उत्तराखंड सचिवालय (Etv Bharat)

देहरादून: राजधानी देहरादून में सचिवालय के बाहर खड़ी फायर सर्विस की गाड़ी में शॉर्ट सर्किट के कारण धुआं उठने लगा. जिसके कारण मौके पर अफरा तफरा मच गई. आनन फानन में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने गाड़ी का बोनट खोलकर पानी डालना शुरू किया. फायर सर्विस की ये वही गाड़ियां हैं जो अन्य जगहों पर आग बुझाने के लिए जाती हैं, मगर खुद इनकी हालत कितनी खराब है ये आज हुए इस वाक्ये से समझा जा सकता है

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री जब-जब सचिवालय या अन्य कार्यक्रम में जाते हैं उनके साथ भी यह गाड़ी जाती है. ऐसे में आज भी जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धाम सचिवालय में मौजूद थे तो गाड़ी को मुख्य गेट के करीब लगाया गया था. दोपहर लगभग 3 बजे अचानक से गाड़ी के अगले हिस्से में धुआं उठने लगा. पहले आसपास के लोगों को इसका अंदाजा नहीं हुआ, लेकिन, जैसे ही धुआं बढ़ा तो कर्मचारियों ने मामले को गंभीरता से लिया.

आनन फानन में कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. इसके बाद घटना की जानकारी कर्मचारियों ने मुख्यालय को दी. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए डिप्टी डायरेक्टर फायर सर्विस एसके राणा ने कहा गाड़ी में छोटा सा स्पार्क हुआ था, ऐसी कोई बड़ी घटना या बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. मौके पर तैनात कर्मचारियों ने तुरंत उसे ठीक कर लिया. उन्होंने कहा गाड़ी में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है.

बता दें राजधानी देहरादून या राज्य के अन्य जनपदों में फायर सर्विस को समय-समय पर इन छोटी-छोटी कमियों को भी दूर करते रहना चाहिए. इसके साथ ही अगर कहीं फायर सर्विस की गाड़ियों में कोई कमी होती है तो उस पर भी गंभीरता से ध्यान देना चाहिए.

पढे़ं- देशभर में लागू हुए नए आपराधिक कानून, जानकारों से समझिये क्या आएगा बदलाव? - Experts opinion New Criminal Laws

Last Updated : Jul 1, 2024, 5:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.