चरखी दादरी: इन दिनों भीषण गर्मी अपना प्रचंड रूप धारण कर चुकी है. ऐसे में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही. ताजा खबर दादरी में गांव नौरंगाबास से सामने आई है. जहां गुरुवार का शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लग गई. जिसके बाद आग ने लोगों के आशियाने को भी अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीणों के अनुसार आग की चपेट में आने से उनकी झोपड़ियां, मकान व भेड़ बकरियों को नुकसान हुआ है. वहीं, ग्रामीणों ने मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. लेकिन फायर ब्रिगेड देरी से पहुंची तो ग्रामीणों ने अपने स्तर पर पानी के टैंकरों से आग बुझाई. जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
गांव नौरंगाबास राजपूत सरपंच जयसिंह व ग्रामीणों ने बताया कि बिजली लाइन में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. आग वहां लगे पशु चारे के लिए रखे तूड़े में भी लग गई. इसके अलावा, आग लोगों के घरों तक पहुंच गई. जिसके चलते काफी सामान जलकर राख हो गया. इस दौरान करीब 15 भेड़-बकरियां भी आग की चपेट में आ गई. वहां खड़े पेड़-पौधों को भी काफी नुकसान पहुंचा है.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी सूचना देने के करीब दो घंटे की देरी से पहुंची है. जिसके चलते उनका नुकसान ज्यादा हो गया है. उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड सब कुछ जलने के बाद पहुंची है. ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड के देरी से पहुंचने पर रोष जताया है. उन्होंने प्रशासन से नुकसान की भरपाई की मांग की है. बाढ़ड़ा से मौके पर पहुंचे फायर ऑपरेटर रामचरण ने फोन पर बताया कि सूचना मिलते ही वे गाड़ी लेकर निकल लिए थे और समय पर वहां पहुंच गए थे. आग अधिक फैल गई थी. जिसे काबू करने के लिए चरखी दादरी से दूसरी गाड़ी मंगवाई थी. करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया है.
ये भी पढ़ें: जींद की काठ मंडी की चार दुकानों में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान
ये भी पढ़ें: जींद में लकड़ी के गोदामों में भीषण आग...करोड़ों का माल जलकर राख