शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने लोकसभा क्षेत्र में धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री सिंधिया रोजाना सुबह 9 बजे से लेकर देर रात 12 बजे तक कई बैठक व सभाओं में जनता को संबोधित कर रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को बदरवास में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बूथ समिति कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर खूब हमला बोला.
मेरी आजी अम्मा ने गिराई थी डीपी मिश्रा की सरकार
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने 2020 में कांग्रेस सरकार गिराने को लेकर फिर बड़ी बात कही. उन्होंने जनता से सम्बोधित करते हुए सवाल किया, “कोई मुझे कहेगा कि सड़क पर आ जाओ तो क्या मैं चुप बैठूंगा? “ केंद्रीय मंत्री ने सीधे तरीके से फिर से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि 'कमलनाथ ने अतिथि शिक्षक के मामले में मेरे समर्थन के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था, जिसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने एमएलए और सरकार के कई मंत्रियों के साथ सरकार गिरा दी थी. इससे पूर्व मेरी आजी अम्मा राजमाता साहब ने भी डीपी मिश्रा की सरकार गिराई थी उन्हीं का खून मेरी रगो में दौड़ता है.
बदरवास में आयोजित बूथ समिति व कार्यकर्ता सम्मेलन में यह बात कही. इस मौके पर कोलारस विधायक महेंद्र यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह यादव सहित इस दौरान हजारों भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
यहां पढ़ें... 6 अप्रैल को कांग्रेस में आ सकता है भूचाल, सबसे बड़ी टूट का रिकार्ड बनाने की तैयारी में भाजपा सभाओं में उपलब्धियां गिना रहे शिवराज, बोले- राजनीति के जरिए करना चाहता हूं जनता की सेवा |
कार्यकर्ताओं से किया संवाद
बूथ समिति कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. सर्वप्रथम उन्होंने आने वाले चुनाव को लेकर बूथ समिति एवं कार्यकर्ताओं से संवाद किया. इसके बाद बदरवास मंडल एवं रन्नौद मंडल के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक पोलिंग बूथ अध्यक्ष एवं उसकी टीम के साथ जाकर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने संवाद किया एवं जानकारी दी.