ETV Bharat / state

नए साल पर इस्पात नगरी में शिव महाकथा की धूम, सुधांशु जी महाराज आ रहे भिलाई - DURG BHILAI NEWS

नए वर्ष 2025 के अवसर पर भिलाई के जयंती स्टेडियम में सुधांशु जी महाराज के सान्निद्ध में शिव ज्ञान गंगा महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा.

Shiv Mahakatha in Bhilai
इस्पात नगरी भिलाई में शिव महाकथा (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 30, 2024, 4:03 PM IST

दुर्ग : नए वर्ष 2025 के शुभारंभ में ही धार्मिक नगरी भिलाई में सुधांशु जी महाराज का आगमन होने जा रहा है. भिलाई के जयंती स्टेडियम में 2 जनवरी से 5 जनवरी तक सुधांशु जी महाराज के सानिध्य में शिव ज्ञान गंगा महोत्सव मनाया जाना है. इसको लेकर दुर्ग भिलाई शहर में आयोजकों ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू का कर दिया है.

2 जनवरी से महोत्सव का शुभारंभ : भिलाई के जयंती स्टेडियम में होने जा रहे इस महाकथा का आयोजन विश्व जागृति मिशन कर रही है. विश्व जागृति मिशन के अध्यक्ष चमन लाल बंसल ने बताया 2 जनवरी की शाम 5 बजे से सुधांशु जी महाराज महाकथा का शुभारंभ करेंगे. विश्व जागृति मिशन दुर्ग भिलाई मंडल ने श्रद्धालुओं से नए वर्ष के शुभारंभ में शिव ज्ञान गंगा महोत्सव में प्रतिदिन शामिल हो ज्ञान लाभ लेने की अपील की है.

शिव ज्ञान गंगा महोत्सव की तैयारियां तेज (ETV Bharat Chhattisgarh)

2 जनवरी के शाम 5 बजे से 7 बजे महाराज शिव महाकथा का शुभारंभ करेंगे. फिर शुक्रवार 3 जनवरी से 5 जनवरी तक सुबह 11 बजे से 12 बजे गुरु दीक्षा भी दी जाएगी. संध्या कालीन सत्र 5 बजे से गुरुदेव के व्याख्यान होंगे. : चमन लाल बंसल, अध्यक्ष, विश्व जागृति मिशन

एक लाख से अधिक भक्तों का लगेगा जमावड़ा : विश्व जागृति मिशन के महामंत्री जयशंकर अग्रवाल ने कहा कि भिलाई के जयंती स्टेडियम में पूरी तैयारी की जा रही है. एक लाख से ज्यादा भक्ति आने का अनुमान है. इसके चलते विशाल पंडाल बनाया जा रहा है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, मंत्रियों, सांसद और विधायकों सहित आने वाले अति विशिष्ट लोगों के मद्देनजर प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए पंडाल का निर्माण करवाया जा रहा है.

महोत्सव की तैयारी अंतिम चरणों पर : शिव ज्ञान गंगा महोत्सव का आयोजन की तैयारी अंतिम चरणों पर है. कार्यक्रम की विशालता को ध्यान में रखते हुए जयंती स्टेडियम के समीप भव्य पंडाल बनाए जा रहे हैं, जिसमें बैठक व्यवस्था के अलावा विद्युत, पेयजल, प्रसाधन और प्रवचन के बाद प्रसादी की भी व्यवस्था की जा रही है. शहर में जगह जगह पोस्टर बैनर लग चुके हैं.

छत्तीसगढ़ में फोल्डस्कोप से कृषि क्रांति, किसानों को खेती और पशुपालन में मिल रही मदद
मावा मोदोल योजना से नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवाओं के सपनों को मिली उड़ान, जानिए
न्यू ईयर 2025 से पहले साय कैबिनेट की बैठक, निकाय चुनाव पर होगा मंथन

दुर्ग : नए वर्ष 2025 के शुभारंभ में ही धार्मिक नगरी भिलाई में सुधांशु जी महाराज का आगमन होने जा रहा है. भिलाई के जयंती स्टेडियम में 2 जनवरी से 5 जनवरी तक सुधांशु जी महाराज के सानिध्य में शिव ज्ञान गंगा महोत्सव मनाया जाना है. इसको लेकर दुर्ग भिलाई शहर में आयोजकों ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू का कर दिया है.

2 जनवरी से महोत्सव का शुभारंभ : भिलाई के जयंती स्टेडियम में होने जा रहे इस महाकथा का आयोजन विश्व जागृति मिशन कर रही है. विश्व जागृति मिशन के अध्यक्ष चमन लाल बंसल ने बताया 2 जनवरी की शाम 5 बजे से सुधांशु जी महाराज महाकथा का शुभारंभ करेंगे. विश्व जागृति मिशन दुर्ग भिलाई मंडल ने श्रद्धालुओं से नए वर्ष के शुभारंभ में शिव ज्ञान गंगा महोत्सव में प्रतिदिन शामिल हो ज्ञान लाभ लेने की अपील की है.

शिव ज्ञान गंगा महोत्सव की तैयारियां तेज (ETV Bharat Chhattisgarh)

2 जनवरी के शाम 5 बजे से 7 बजे महाराज शिव महाकथा का शुभारंभ करेंगे. फिर शुक्रवार 3 जनवरी से 5 जनवरी तक सुबह 11 बजे से 12 बजे गुरु दीक्षा भी दी जाएगी. संध्या कालीन सत्र 5 बजे से गुरुदेव के व्याख्यान होंगे. : चमन लाल बंसल, अध्यक्ष, विश्व जागृति मिशन

एक लाख से अधिक भक्तों का लगेगा जमावड़ा : विश्व जागृति मिशन के महामंत्री जयशंकर अग्रवाल ने कहा कि भिलाई के जयंती स्टेडियम में पूरी तैयारी की जा रही है. एक लाख से ज्यादा भक्ति आने का अनुमान है. इसके चलते विशाल पंडाल बनाया जा रहा है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, मंत्रियों, सांसद और विधायकों सहित आने वाले अति विशिष्ट लोगों के मद्देनजर प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए पंडाल का निर्माण करवाया जा रहा है.

महोत्सव की तैयारी अंतिम चरणों पर : शिव ज्ञान गंगा महोत्सव का आयोजन की तैयारी अंतिम चरणों पर है. कार्यक्रम की विशालता को ध्यान में रखते हुए जयंती स्टेडियम के समीप भव्य पंडाल बनाए जा रहे हैं, जिसमें बैठक व्यवस्था के अलावा विद्युत, पेयजल, प्रसाधन और प्रवचन के बाद प्रसादी की भी व्यवस्था की जा रही है. शहर में जगह जगह पोस्टर बैनर लग चुके हैं.

छत्तीसगढ़ में फोल्डस्कोप से कृषि क्रांति, किसानों को खेती और पशुपालन में मिल रही मदद
मावा मोदोल योजना से नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवाओं के सपनों को मिली उड़ान, जानिए
न्यू ईयर 2025 से पहले साय कैबिनेट की बैठक, निकाय चुनाव पर होगा मंथन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.