लखनऊ: 60 हजार करोड़ के शाइन सिटी घोटाले के मास्टरमाइंड राशिद नसीम की विदेश में स्थित संपत्तियों को ईडी जब्त करने की तैयारी में है. एजेंसी अब तक उसकी करीब 128.54 करोड़ की संपत्ति जब्त कर चुकी है. उसके खिलाफ जांच शुरू होते ही वह भारत से भाग कर दुबई चला गया था. भारतीय जांच एजेंसियां राशिद को भारत प्रत्यार्पण की भी कार्रवाई कर रही है.
आर्थिक अपराधी अधिनियम 2018 के तहत होगी कार्रवाई: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आर्थिक अपराधी अधिनियम 2018 के तहत शाइन सिटी के एमडी राशिद नसीम की विदेश की संपत्तियों को जब्त करेगी. शाइन सिटी के एमडी राशिद नसीम पर विभिन्न स्कीमों पर निवेश के नाम पर 60 हजार करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी की है. निवेशकों से ठगे गए पैसों से ही राशिद नसीम ने भारत और विदेश में अरबों की संपत्तियां बनाई है. ईडी की जांच एजेंसियों को पता चला है कि राशिद नसीम दुबई में एक हीरे के कारोबार से जुड़ा है.
शाइन सिटी घोटाले में अब तक क्या-क्या हुआ
- शाइन सिटी कंपनी, एमडी राशिद नसीम और उसके भाई आसिफ नसीम समेत कंपनी के 50 कर्मचारियों के खिलाफ यूपी समेत कई राज्यों में दर्ज है FIR.
- लखनऊ, दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम समेत कई राज्यों में 4 हजार से अधिक एफआईआर दर्ज है.
- सिर्फ लखनऊ के गोमती नगर थाने में ही 240 एफआईआर दर्ज है.
- ईडी अब तक शाइन सिटी की 128.54 करोड़ की जमीन जब्त कर चुकी है.
- राशिद नसीम ने अपने भाई आसिफ के साथ मिल कर दस लाख से अधिक लोगों की गाढ़ी कमाई लूट ली.
- जांच एजेंसियों के मुताबिक, शाइन सिटी ने 60 हजार करोड़ से अधिक का घोटाला किया है.
- राशिद नसीम दुबई में ऐशो आराम की जिंदगी जी रहा जबकि भाई आसिफ लखनऊ जेल में बंद है.
- मामले की यूपी पुलिस की ईओडब्ल्यू विंग और ईडी जांच कर रही है.
- अब तक शाइन सिटी के 60 से अधिक अधिकारी व कर्मचारी गिरफ्तार किए जा चुके है.
ये भी पढ़ेंः वाह रे सरकारी टीचर; स्कूल में पढ़ाने के बजाय खेल रहे 'कैंडी क्रश', चलाते रहे फेसबुक-इंस्टाग्राम, डीएम ने किया सस्पेंड