ETV Bharat / state

रामपुर के जगुणी गांव में मिले तीन तेंदुए के शव, ग्रामीणों में मचा हड़कंप, वन विभाग ने किया मामला दर्ज - Rampur leopards bodies found

Three Leopards Dead Bodies Found In Jaguni Village: रामपुर उपमंडल के जगुणी गांव में तीन तेंदुओं का शव मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुओं के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वन विभाग मामले की जांच में जुट गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तेंदुओं की मौत का कारण पता चलेगा. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 8, 2024, 7:24 PM IST

Updated : Mar 8, 2024, 10:44 PM IST

रामपुर बुशहर: शिमला जिले के रामपुर उपमंडल की डंसा पंचायत में तीन तेंदुए का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मामला जगुणी गांव का है, जहां संदिग्ध अवस्था में तीन तेंदुए मृत पाए गए हैं. वहीं, तेंदुए का शव मिलने से ग्रामीणों में डर का माहौल है. ग्रामीणों ने वन विभाग की इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तीनों तेंदुओं के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौते के कारणों का पता चल पाएगा.

जानकारी के अनुसार आज सुबह जब कुत्ते के भौंकने की आवाज ग्रामीणों ने सुना तो वे लोग वहां पर पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने गांव के पास ही एक तेंदुए को अचेत अवस्था में पड़ा देखकर डर गए. ग्रामीणों ने तेंदुए के अचेत अवस्था मे पड़े होने की जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी. जब ग्रामीण मौके पर इकठ्ठा हुए तो उन्होंने पाया कि तेंदुए की मौत हो चुकी है. वहीं, इसके अलावा कुछ दूरी पर अन्य दो तेंदुए भी इसी तरह से अचेत अवस्था में पड़े मिले.

जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग और पुलिस को दी. वन विभाग की तरफ से फॉरेस्ट गार्ड सर्जित सिंह मौके पर टीम के साथ पहुंचे. उन्होंने मौके का मुआयना किया और मृत तेंदुओं को अपने कब्जे में लेकर, उन्हें रामपुर ले जाने की तैयारी की. जानकारी के मुताबिक इन तीन तेंदुओं में से एक व्यस्क और दो छोटे बच्चें है. तेंदुओं की मौत कैसे हुई? इस बात की फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है. अंदेशा ये जताया जा रहा है कि इन तीनों ने किसी ऐसे जानवर को खा लिया जिसके शरीर में जहर था.

अब वन विभाग इस बात की भी जांच कर रहा है कि इन तेंदुए को किसी ने जहर देकर तो नहीं मार दिया और उसे खुले में फेंक दिया हो. डंसा पंचायत के प्रधान देशराज हुडन ने कहा ये बड़े आश्चर्य की बात है कि एक साथ तीन तेंदुए मृत मिले हैं. हो सकता है कि इन तीनों तेंदुओं ने कोई जहरीली चीज खा ली हो. उधर वन विभाग के बीट वन रक्षक सर्जीत सिंह ने कहा कि जगुणी गांव में तीन तेंदुओं के मृत होने की सूचना मिली, जिसके बाद मौके का मुआयना किया गया. तीनों तेंदुओं को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: अवैध नशे के खिलाफ कुल्लू पुलिस की कार्रवाई, चरस तस्करी मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

रामपुर बुशहर: शिमला जिले के रामपुर उपमंडल की डंसा पंचायत में तीन तेंदुए का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मामला जगुणी गांव का है, जहां संदिग्ध अवस्था में तीन तेंदुए मृत पाए गए हैं. वहीं, तेंदुए का शव मिलने से ग्रामीणों में डर का माहौल है. ग्रामीणों ने वन विभाग की इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तीनों तेंदुओं के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौते के कारणों का पता चल पाएगा.

जानकारी के अनुसार आज सुबह जब कुत्ते के भौंकने की आवाज ग्रामीणों ने सुना तो वे लोग वहां पर पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने गांव के पास ही एक तेंदुए को अचेत अवस्था में पड़ा देखकर डर गए. ग्रामीणों ने तेंदुए के अचेत अवस्था मे पड़े होने की जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी. जब ग्रामीण मौके पर इकठ्ठा हुए तो उन्होंने पाया कि तेंदुए की मौत हो चुकी है. वहीं, इसके अलावा कुछ दूरी पर अन्य दो तेंदुए भी इसी तरह से अचेत अवस्था में पड़े मिले.

जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग और पुलिस को दी. वन विभाग की तरफ से फॉरेस्ट गार्ड सर्जित सिंह मौके पर टीम के साथ पहुंचे. उन्होंने मौके का मुआयना किया और मृत तेंदुओं को अपने कब्जे में लेकर, उन्हें रामपुर ले जाने की तैयारी की. जानकारी के मुताबिक इन तीन तेंदुओं में से एक व्यस्क और दो छोटे बच्चें है. तेंदुओं की मौत कैसे हुई? इस बात की फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है. अंदेशा ये जताया जा रहा है कि इन तीनों ने किसी ऐसे जानवर को खा लिया जिसके शरीर में जहर था.

अब वन विभाग इस बात की भी जांच कर रहा है कि इन तेंदुए को किसी ने जहर देकर तो नहीं मार दिया और उसे खुले में फेंक दिया हो. डंसा पंचायत के प्रधान देशराज हुडन ने कहा ये बड़े आश्चर्य की बात है कि एक साथ तीन तेंदुए मृत मिले हैं. हो सकता है कि इन तीनों तेंदुओं ने कोई जहरीली चीज खा ली हो. उधर वन विभाग के बीट वन रक्षक सर्जीत सिंह ने कहा कि जगुणी गांव में तीन तेंदुओं के मृत होने की सूचना मिली, जिसके बाद मौके का मुआयना किया गया. तीनों तेंदुओं को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: अवैध नशे के खिलाफ कुल्लू पुलिस की कार्रवाई, चरस तस्करी मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Mar 8, 2024, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.