शिमला: हिमाचल प्रदेश में महिलाओं और नाबालिग बच्चियों के साथ आपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं. हालांकि सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने के बड़े-बड़े दावे करती है. मगर आए दिन महिलाओं और मासूम बच्चियों के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में शिमला जिले के जुब्बल में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता 11वीं कक्षा की छात्रा है. पीड़िता के पड़ोसी पर उसके साथ दुष्कर्म करने और उसे गर्भवती करने का आरोप है.
एक साल से कर रहा था दुष्कर्म
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि पीड़िता के पिता ने पुलिस थाना जुब्बल में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की शिकायत दी है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी के साथ एक स्थानीय युवक ने दुष्कर्म किया है. जो कि उनके पड़ोस में ही रहता है. पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी बेटी 11वीं कक्षा में पढ़ती है. 7 दिसंबर को जब शाम के समय वो घर लौटे तो उनकी बेटी दर्द से रो रही थी. इस दौरान पीड़िता ने अपनी मां को बताया कि उनका पड़ोसी युवक उसके साथ पिछले एक साल से शारीरिक संबंध बना रहा है. जुलाई 2024 में युवक ने नाबालिग को प्रेग्नेंट किया और अब वो 5-6 महीने की प्रेग्नेंट है.
एसपी संजीव गांधी ने बताया, "11वीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म कर उसे गर्भवती करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है."