ETV Bharat / state

शिमला पुलिस ने नेपाली मूल के नशा तस्कर को दबोचा, आरोपी के पास से 638 ग्राम चरस बरामद

शिमला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक नशा तस्कर को 638 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया.

शिमला नशा तस्कर गिरफ्तार
शिमला नशा तस्कर गिरफ्तार (FILE)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 3 hours ago

शिमला: हिमाचल प्रदेश में दिन प्रतिदिन नशा तस्करी के मामले बढ़ती जा रही है. इसमें शिमला जिला भी पीछे नहीं है. शिमला पुलिस आए दिन नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करती है. इसी कड़ी में शिमला पुलिस ने एक बड़े चिट्टा तस्कर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के पास से 638 ग्राम चरस बरामद की है. आरोपी मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पुलिस की टीम ढली संजौली बाइपास पर गश्त पर थी. इस दौरान पुलिस को गुप्त जानकारी मिली कि यहां एक व्यक्ति के पास भारी मात्रा में चरस है. सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी. पुलिस ने सूचना के आधार पर व्यक्ति से पूछताछ की. पूछताछ के बाद पुलिस ने जब व्यक्ति की तलाशी ली तो उससे 638 ग्राम चरस बरामद हुई. पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. आरोपी की पहचान गोपाल सिंह (42 उम्र) मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है. व्यक्ति इतनी भारी मात्रा में चरस लेकर कहां जा रहा था. फिलहाल इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है. उधर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की जानकारी दी.

शिमला एसपी संजीव कुमार गांधी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है. एसपी द्वारा चलाए गए 'मिशन क्लीन स्वीप' के माध्यम से अब तक जिला शिमला में ही 500 से अधिक तस्करों को पकड़ा जा चुका हैं.

एसपी संजीव गांधी ने कहा, "युवा पीढ़ी को नशे के जाल से बचाने के लिए ये जरूरी हो गया है कि ऐसे लोगों पर कानूनी कार्यवाही हो, जो नशा तस्करी से जुड़े हुए हैं".

ये भी पढ़ें: पूरा परिवार करता था चिट्टे की तस्करी, शिमला का सबसे बड़ा सप्लायर गिरफ्तार

शिमला: हिमाचल प्रदेश में दिन प्रतिदिन नशा तस्करी के मामले बढ़ती जा रही है. इसमें शिमला जिला भी पीछे नहीं है. शिमला पुलिस आए दिन नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करती है. इसी कड़ी में शिमला पुलिस ने एक बड़े चिट्टा तस्कर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के पास से 638 ग्राम चरस बरामद की है. आरोपी मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पुलिस की टीम ढली संजौली बाइपास पर गश्त पर थी. इस दौरान पुलिस को गुप्त जानकारी मिली कि यहां एक व्यक्ति के पास भारी मात्रा में चरस है. सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी. पुलिस ने सूचना के आधार पर व्यक्ति से पूछताछ की. पूछताछ के बाद पुलिस ने जब व्यक्ति की तलाशी ली तो उससे 638 ग्राम चरस बरामद हुई. पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. आरोपी की पहचान गोपाल सिंह (42 उम्र) मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है. व्यक्ति इतनी भारी मात्रा में चरस लेकर कहां जा रहा था. फिलहाल इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है. उधर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की जानकारी दी.

शिमला एसपी संजीव कुमार गांधी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है. एसपी द्वारा चलाए गए 'मिशन क्लीन स्वीप' के माध्यम से अब तक जिला शिमला में ही 500 से अधिक तस्करों को पकड़ा जा चुका हैं.

एसपी संजीव गांधी ने कहा, "युवा पीढ़ी को नशे के जाल से बचाने के लिए ये जरूरी हो गया है कि ऐसे लोगों पर कानूनी कार्यवाही हो, जो नशा तस्करी से जुड़े हुए हैं".

ये भी पढ़ें: पूरा परिवार करता था चिट्टे की तस्करी, शिमला का सबसे बड़ा सप्लायर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.