ETV Bharat / state

शिमला में 7 एंबुलेंस में ढोई जा रही थी सवारियां, चेकिंग अभियान के दौरान आरटीओ ने काटा चालान - Passengers in ambulance

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 3 hours ago

Updated : 2 hours ago

Shimla Passengers in ambulance: शिमला में आरटीओ ने रिज और सील्ड रोड पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान 12 एंबुलेंस की तलाशी ली गई, जिसमें से 7 एंबुलेंस के अंदर यात्री और अन्य अनियमितता पाई गई. इस दौरान आरटीओ ने 7 एंबुलेंस का चालान काटा. पढ़िए पूरी खबर...

शिमला में 7 एंबुलेंस में ढोई जा रही थी सवारियां
शिमला में 7 एंबुलेंस में ढोई जा रही थी सवारियां (ETV Bharat)

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज और सील्ड रोड पर एंबुलेंस के नाम पर सवारियां ढोने का धंधा चल रहा है. शिमला आरटीओ ने ऐसे एंबुलेंस ड्राइवरों के खिलाफ कार्रवाई की है. आरटीओ ने बुधवार को रिज पर नाका लगाकर वहां से गुजरने वाली सभी एंबुलेंस की चेकिंग की. इस दौरान वहां से गुजरने वाली 12 एंबुलेंस में से 7 एंबुलेंस का चालान काटा गया.

आरटीओ शिमला अनिल शर्मा ने कहा, "बीते दिन ही उन्हें शिकायत मिली थी कि रिज और सील्ड रोड पर नियमों को दरकिनार करके कई एंबुलेंस सवारियों को ढोने का काम कर रही है. जिस पर उन्होंने कार्रवाई करते हुए आज शिमला के रिज मैदान पर से गुजरने वाली सभी एंबुलेंस की चेकिंग की. नियमों का उल्लंघन करने वाले सभी एंबुलेंस चालकों के चालान किए गए है".

शिमला में एंबुलेंस में ढोई जा रही सवारियां (ETV Bharat)

आरटीओ शिमला अनिल शर्मा ने कहा, "इन एंबुलेंस ड्राइवरों को सख्त हिदायत दी गयी है कि अगर उन्होंने दोबारा नियमों का उल्लंघन किया तो उनका फाइन बढ़ाकर या एंबुलेंस को ही बॉन्ड भी किया जा सकता है. आरटीओ से मिली जानकारी के मुताबिक, 12 एंबुलेंस की चेकिंग की गई. इस दौरान 7 एंबुलेंस नियमों के विरुद्ध पाई गई, जिसमें सवारियां, मरीजों के अटेंडेंट और खाली एंबुलेंस दौड़ाने सहित अन्य अनियमितताएं पाई गई".

बता दें कि शिमला के रिज मैदान और सील्ड रोड पर आपातकालीन वाहनों को ही चलने की अनुमति है. एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड या नगर निगम का कूड़ा कचरा ढ़ोने वाली गाड़ी और पेयजल सप्लाई वाहन ही गुजर सकते हैं. लेकिन कई एंबुलेंस चालकों ने यहां से सवारियां ढोने का साधन बना लिया था. इसकी शिकायत मिलने पर बुधवार को आरटीओ ने एंबुलेंस चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें: राजस्थान की एंबुलेंस हिमाचल में देखकर पुलिस को हुई हैरानी, अंदर देखा तो मरीज की जगह मिले सैलानी

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज और सील्ड रोड पर एंबुलेंस के नाम पर सवारियां ढोने का धंधा चल रहा है. शिमला आरटीओ ने ऐसे एंबुलेंस ड्राइवरों के खिलाफ कार्रवाई की है. आरटीओ ने बुधवार को रिज पर नाका लगाकर वहां से गुजरने वाली सभी एंबुलेंस की चेकिंग की. इस दौरान वहां से गुजरने वाली 12 एंबुलेंस में से 7 एंबुलेंस का चालान काटा गया.

आरटीओ शिमला अनिल शर्मा ने कहा, "बीते दिन ही उन्हें शिकायत मिली थी कि रिज और सील्ड रोड पर नियमों को दरकिनार करके कई एंबुलेंस सवारियों को ढोने का काम कर रही है. जिस पर उन्होंने कार्रवाई करते हुए आज शिमला के रिज मैदान पर से गुजरने वाली सभी एंबुलेंस की चेकिंग की. नियमों का उल्लंघन करने वाले सभी एंबुलेंस चालकों के चालान किए गए है".

शिमला में एंबुलेंस में ढोई जा रही सवारियां (ETV Bharat)

आरटीओ शिमला अनिल शर्मा ने कहा, "इन एंबुलेंस ड्राइवरों को सख्त हिदायत दी गयी है कि अगर उन्होंने दोबारा नियमों का उल्लंघन किया तो उनका फाइन बढ़ाकर या एंबुलेंस को ही बॉन्ड भी किया जा सकता है. आरटीओ से मिली जानकारी के मुताबिक, 12 एंबुलेंस की चेकिंग की गई. इस दौरान 7 एंबुलेंस नियमों के विरुद्ध पाई गई, जिसमें सवारियां, मरीजों के अटेंडेंट और खाली एंबुलेंस दौड़ाने सहित अन्य अनियमितताएं पाई गई".

बता दें कि शिमला के रिज मैदान और सील्ड रोड पर आपातकालीन वाहनों को ही चलने की अनुमति है. एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड या नगर निगम का कूड़ा कचरा ढ़ोने वाली गाड़ी और पेयजल सप्लाई वाहन ही गुजर सकते हैं. लेकिन कई एंबुलेंस चालकों ने यहां से सवारियां ढोने का साधन बना लिया था. इसकी शिकायत मिलने पर बुधवार को आरटीओ ने एंबुलेंस चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें: राजस्थान की एंबुलेंस हिमाचल में देखकर पुलिस को हुई हैरानी, अंदर देखा तो मरीज की जगह मिले सैलानी

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.