शिमला: राजधानी शिमला में नाबालिग लड़कियों के साथ अपराध बढ़ने लगे हैं. जिले में आए दिन दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला शिमला के झंझिड़ी का है. जहां नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का वारदात हुई है. पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. न्यू शिमला पुलिस को मां ने बताया कि नाबालिग लड़के ने उसकी 16 वर्षीय बेटी के साथ शारीरिक संबंध बनाए हैं. इसके आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 376, पॉक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार लड़की जब रोते हुए अपने घर पहुंची है तो उसकी मां ने पूछा कि क्या हुआ? पीड़िता ने बताया कि एक लड़का जो कि उसके ही उम्र का है, नाबालिग है, उसके साथ दुष्कर्म किया है. इस पर उसकी मां ने पुलिस थाना में जाकर मामले की जानकारी दी और मामला दर्ज करवाया. पुलिस पीड़ित लड़की से भी पूछताछ करेगी और मामले में कार्रवाई आगे बढ़ाएगी.
गौरतलब है कि बीते सप्ताह भी शिमला में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. पुलिस द्वारा स्कूलों में भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसे लड़कियां अलर्ट रहे और अपने साथ होने वाले अपराध की जानकारी तुरंत पुलिस को दें. हालांकि गांव में भी दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन वहां अभी जागरूकता के अभाव में लड़कियां पुलिस तक शिकायत करने में डरती है. एसपी संजीव गांधी ने बताया कि "एक दुष्कर्म का मामला सामने आया है और पुलिस अभी उसमें पूछताछ कर जांच करेगी"
ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश में HRTC बस में महिला से Rape, इस जिले का है मामला