ETV Bharat / state

शिमला से लाखों का सेब आंध्र प्रदेश लेकर जा रहा ट्रक लापता, जांच में जुटी पुलिस - Himachal Apples Theft Case - HIMACHAL APPLES THEFT CASE

Truck with Himachal Apples Missing: शिमला जिले में सेब के ट्रक के चोरी होने का मामला सामने आया है. ट्रक में लाखों रुपयों का सेब लोड था, जिसे लेकर कुमारसेन से आंध्र प्रदेश जाता हुए एक ट्रक बीच रास्ते में गायब हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Truck with Himachal Apples Missing
शिमला से सेब ले जा रहा ट्रक लापता (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 30, 2024, 10:05 AM IST

Updated : Sep 30, 2024, 10:11 AM IST

शिमला: जिला शिमला में हर साल सेब सीजन के दौरान बाहरी राज्यों से आए शातिरों द्वारा सेब के ट्रक चोरी के मामले सामने आते हैं. जिससे बागवानों को काफी ज्यादा नुकसान होता है. हालांकि पुलिस ने इस ओर एक्शन लेते हुए सेब के ट्रकों की चोरी को रोकने का प्रयास किया है, जिसके चलते इन मामलों में कमी भी आई है. वहीं, एक बार फिर शिमला में सेब का ट्रक चोरी होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

आंध्र प्रदेश जा रहा था सेब से भरा ट्रक

सेब के ट्रक चोरी का मामला शिमला जिले के ठियोग के कुमारसेन का है. कुमारसेन से आंध्र प्रदेश जा रहा है एक सेब का ट्रक बीच रास्ते में गायब हो गया है. सेब कारोबारी गोपाल राजटा ने पुलिस थाना कुमारसेन में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और ट्रक चोरी की जांच शुरू कर दी है.

हरियाणा का ट्रक सेब समेत लापता

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि सेब कारोबारी गोपाल राजटा, कुमारसेन के गांव रियोग का रहने वाला है. गोपाल राजटा ने कुमारसेन पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 7 सितंबर को रीना देवी के सेब की 550 पेटियां नारकंडा व मतियाना से हरियाणा नंबर (HR 61 E 3500) के ट्रक में लोड होकर आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के लिए रवाना हुआ. ट्रक को 12 सितंबर तक विजयवाड़ा पहुंचना था, लेकिन वो अभी तक वहां नहीं पहुंचा है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि ट्रक का मालिक ही ट्रक चला रहा था. ट्रक ड्राइवर का नाम नरेश है और वो हरियाणा के भिवानी का रहने वाला है. कारोबारी ने पुलिस को बताया कि वो कई सालों से सेब का व्यापार करता है. गोपाल राजटा का कहना है कि ट्रक में करीब 15 लाख का सेब है.

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया, "सेब कारोबारी की शिकायत पर आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 316 (3), 318 (4) के मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा ट्रक को ट्रेस करने के लिए बाकी राज्यों की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है."

ये भी पढ़ें: शिमला का सेब व्यापारी व्हाट्सएप से चलाता था नशे का कारोबार, पुलिस जांच में हुआ खुलासा

ये भी पढ़ें: लकड़ी के बॉक्स से यूनिवर्सल कार्टन तक का सफर, अंग्रेज अधिकारी ने लगाया था हिमाचल में सबसे पहले सेब का बगीचा

शिमला: जिला शिमला में हर साल सेब सीजन के दौरान बाहरी राज्यों से आए शातिरों द्वारा सेब के ट्रक चोरी के मामले सामने आते हैं. जिससे बागवानों को काफी ज्यादा नुकसान होता है. हालांकि पुलिस ने इस ओर एक्शन लेते हुए सेब के ट्रकों की चोरी को रोकने का प्रयास किया है, जिसके चलते इन मामलों में कमी भी आई है. वहीं, एक बार फिर शिमला में सेब का ट्रक चोरी होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

आंध्र प्रदेश जा रहा था सेब से भरा ट्रक

सेब के ट्रक चोरी का मामला शिमला जिले के ठियोग के कुमारसेन का है. कुमारसेन से आंध्र प्रदेश जा रहा है एक सेब का ट्रक बीच रास्ते में गायब हो गया है. सेब कारोबारी गोपाल राजटा ने पुलिस थाना कुमारसेन में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और ट्रक चोरी की जांच शुरू कर दी है.

हरियाणा का ट्रक सेब समेत लापता

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि सेब कारोबारी गोपाल राजटा, कुमारसेन के गांव रियोग का रहने वाला है. गोपाल राजटा ने कुमारसेन पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 7 सितंबर को रीना देवी के सेब की 550 पेटियां नारकंडा व मतियाना से हरियाणा नंबर (HR 61 E 3500) के ट्रक में लोड होकर आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के लिए रवाना हुआ. ट्रक को 12 सितंबर तक विजयवाड़ा पहुंचना था, लेकिन वो अभी तक वहां नहीं पहुंचा है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि ट्रक का मालिक ही ट्रक चला रहा था. ट्रक ड्राइवर का नाम नरेश है और वो हरियाणा के भिवानी का रहने वाला है. कारोबारी ने पुलिस को बताया कि वो कई सालों से सेब का व्यापार करता है. गोपाल राजटा का कहना है कि ट्रक में करीब 15 लाख का सेब है.

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया, "सेब कारोबारी की शिकायत पर आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 316 (3), 318 (4) के मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा ट्रक को ट्रेस करने के लिए बाकी राज्यों की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है."

ये भी पढ़ें: शिमला का सेब व्यापारी व्हाट्सएप से चलाता था नशे का कारोबार, पुलिस जांच में हुआ खुलासा

ये भी पढ़ें: लकड़ी के बॉक्स से यूनिवर्सल कार्टन तक का सफर, अंग्रेज अधिकारी ने लगाया था हिमाचल में सबसे पहले सेब का बगीचा

Last Updated : Sep 30, 2024, 10:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.