श्योपुर। जिला परियोजना समन्वय (DPC) के सरकारी आवास में आग लगने से हड़कंप मच गया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. डीपीसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पास में ही स्थित कृषि विभाग कार्यालय में लगे सीसीटीवी के फुटेज पुलिस ने निकाले हैं. इसमें एक अज्ञात व्यक्ति डीपीसी आवास में घुसता नजर आ रहा है, लेकिन उसका चेहरा साफ नहीं है. पुलिस इस आरोपी को तलाश रही है.
आग लगाने वाला पीछे के दरवाजे से भागा
डीपीसी पीएस गोयल वॉक पर गए थे कि इसी दौरान उनके मोबाइल पर कॉल आया कि आवास में से धुआं निकल रहा है. डीपीसी तुरंत वॉक से वापस लौटे, जब अपने शासकीय आवास पर पहुंचे तो बाहर का दरवाजा नहीं खुला, क्योंकि आग लगाने वाले ने अंदर से कुंडी लगा दी और पीछे के दरवाजे से भाग गया. इसके बाद पीछे के दरवाजे से डीपीसी ओर चपरासी अंदर गए तो धुआं उठ रहा था. लोगों ने मिलकर जैसे तैसे आग पर काबू पाया. इस घटना में 15 हजार रुपए नगद, एक मोबाइल, जीपीएफ पासबुक और व्यक्तिगत दस्तावेज, कार्ड आदि जल गए.
ये खबरें भी पढ़ें... जबलपुर में आग का तांडव, शहपुरा में ऑटो पार्ट्स की दुकान में भीषण आग, गाड़ियां भी जलकर खाक शिवपुरी में अचानक आग का गोला बना बिजली ट्रांसफार्मर, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे आपके होश |
डीपीसी के साथ दूसरी बार आग का हादसा
बता दें डीपीसी पीएस गोयल के आवास में आग की यह दूसरी घटना है. इससे पहले भी एक बार इसी तरह आग लगी थी. उस समय भी कई दस्तावेज जले थे. इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह जादौन ने बताया "उनके दरवाजे का ताला टूटा हुआ था. पीछे के दरवाजे की कुंडी भी टूटी हुई थी. अलमारी में कुछ सामान और दस्तावेज रखे हुए थे. बिस्तर और एसी भी जल गए. इससे काफी नुकसान पहुंचा है. नुकसान कितना हुआ, इसका आकलन किया जाएगा. प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है. आरोपी को अति शीघ्र गिरफ्तार कर लेंगे."