इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एक ऐसे हवाई यात्री को पकड़ा है, जो शारजाह से किसी दूसरे व्यक्ति के पासपार्ट पर हवाई यात्रा करके इंदौर पहुंचा. इंदौर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस मामले की सूचना एरोड्रम पुलिस थाने को दी. पुलिस ने हवाई यात्री के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस यात्री से पूछताछ करने में जुटी है. इंदौर एयरपोर्ट पर शारजाह की फ्लाइट से आने इस यात्री का नाम मोहम्मद कलाम रहीम है.
पासपोर्ट में बर्थ के साथ ही नाम में भी अंतर मिला
इंदौर एयरपोर्ट प्रबंधन ने एरोड्रम पुलिस को इस बारे में बताया कि मोहम्मद कलाम द्वारा फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल कर शारजाह से इंदौर तक की फ्लाइट में सफर किया. पासपोर्ट की जांच की गई तो उसमें कई तरह की अनियमितताएं नजर आईं. पासपोर्ट में जन्म दिनांक और उम्र में अंतर है. साथ ही नाम कुछ अलग नजर आ रहा है. एयरपोर्ट प्रबंधन ने इसके बाद जब मोहम्मद कलाम का पुराना पासपोर्ट मंगाकर देखा गया तो उसमें पत्नी और मां का नाम भी अलग मिला.
- शारजाह से उड़ा पाकिस्तानी कपल दिल्ली की वजाय पहुंचा इंदौर एयरपोर्ट, जांच में पकड़े गए
- "इंदौर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के प्लेन में बम रखा है", सूचना मिलते ही हड़कंप
पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की
इसके बाद एयरपोर्ट एथॉरिटी ने एरोड्रम पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा का कहना है "पुलिस ने एयरपोर्ट एथॉरिटी से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है." बता दें कि शारजाह से इंदौर आने वाली फ्लाइट में इस प्रकार के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. ऐसी भी कई घटनाएं सामने आईं, जिसमें हवाई यात्री अवैध रूप से सोना लाते हुए पकड़े गए.