अंबाला: हरियाणा में साइबर ठगी के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसके चलते आए दिन शातिर किसी न किसी को अपना शिकार बना लेते हैं. ऐसे में देखा जा रहा है कि लोगों के साथ लाखों-करोड़ों रुपये की ठगी की वारदात सामने आ रही है. ताजा मामला अंबाला से सामने आया है. जहां शातिरों ने ऑनलाइन स्टॉक मार्किट के नाम पर महिला से 3 करोड़ 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है.
राजस्थान से तीन आरोपी गिरफ्तार: एएसपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी हरीश कुमार निवासी गांव धरासर थाना चौहटन जिला बाड़मेर राजस्थान, आरोपी तरुण हुड्डा निवासी गांव जायडु जिला बाड़मेर राजस्थान, आरोपी रविंद्र निवासी गांव भादरा थाना रोडी जिला सिरसा शामिल है. आरोपियों को बाडमेड राजस्थान से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर 7 दिन की रिमांड हासिल की गई है.
40 लाख रुपये बरामद: एएसपी ने बताया कि आरोपियों के बैंक खातों में करोड़ों रुपए का लेनदेन पाया गया है. अभी तक इस गैंग के कुल 11 अपराधियों को यूपी, बिहार, पंजाब व देश के विभिन्न राज्यों से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अब तक की कार्रवाई में धोखाधड़ी से ठगे गए रुपयों में से 40 लाख रुपए बरामद कर चुकी है. मामले की जांच गहनता से की जा रही है.
महिला को लगाया 3 करोड़ 25 लाख रुपये का चूना: ASP सृष्टि गुप्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता महिला ने 20 अप्रैल को साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. उसने बताया था कि आरोपी विक्रांत कुमार व अन्य ने उससे शेयर मार्केटिंग के नाम पर फर्जी शेयर मार्केट द्वारा करीब 3 करोड़ 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है. जिसके आधार पर पुलिस ने अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस रिमांड पर आरोपी: पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से 4 मोबाइल फोन साईबर फ्राड में इस्तेमाल बरामद किए. पूछताछ में पैसों के लेन देन में हवाला कनेक्शन भी सामने आया है. साइबर फ्रॉड के काफी अपराधियों के नाम सामने आए हैं और इस गैंग के खिलाफ कलकता, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल व यूपी में 13 जगह अलग अलग मामले पाए हैं. मामले की जांच गहनता से की जा रही है