फरीदाबाद: जिले के बल्लभगढ़ विधानसभा से कांग्रेस से टिकट कटने के बाद कांग्रेस की 2 बार की पूर्व विधायक और संसदीय सचिव रहीं शारदा राठौड़ इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं हैं, लेकिन हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो कहती हुई नजर आ रहीं हैं कि पार्टी ने मुझे टिकट क्यों नहीं दिया, पता नहीं, मुझे अभी तक यह तक नहीं पता कि मेरा कसूर क्या था, लेकिन मैंने हमेशा ईमानदारी की राजनीति की है. लेकिन, चमड़ी और दमड़ी में बहुत दम होता है.
क्या है बयान के मायने ? : राजनीतिक पंडित मानते हैं कि उनका चमड़ी दमड़ी वाला बयान अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस प्रत्याशी पराग शर्मा पर दिया गया है. इस मामले में जब शारदा राठौड़ से बात की गई तो उन्होंने चुप्पी साध ली और कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.
इसे भी पढ़ें : सरकार बनते ही सबसे पहले खोलेंगे शंभू बॉर्डर, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अंबाला की रैली में की घोषणा - Haryana Assembly Election 2024
इसे भी पढ़ें : टोहाना में बोले अमित शाह - "दलित विरोधी है कांग्रेस, बाबा साहब को भारत रत्न तक नहीं दिया" - Amit Shah election rally
पराग शर्मा को दिया गया टिकट : बता दें कि इस बार कांग्रेस ने शारदा राठौड़ का टिकट काटकर कांग्रेस की एक कार्यकर्ता पराग शर्मा को टिकट देकर मैदान में उतारा है. बल्लभगढ़ विधानसभा से पराग शर्मा तीसरी बार के भाजपा प्रत्याशी और पूर्व में कैबिनेट मंत्री रहे मूलचंद शर्मा के सामने चुनावी मैदान में हैं. बता दें कि इससे पहले जब उनका टिकट कटा तब भी एक वीडियो सामने आया था जिसमें शारदा राठौड़ फूट-फूट कर रो रही थीं.