ETV Bharat / state

शहडोल के शक्तिपुत्र महाराज बिलासपुर में देंगे नशामुक्ति का संदेश - शक्तिपुत्र महाराज बिलासपुर में

Deaddiction Message in Bilaspur:शहडोल के शक्तिपुत्र महाराज बिलासपुर में नशामुक्ति का संदेश देंगे. दो दिनों का इनका शिविर बिलासपुर में आयोजित होने वाला है. इसमें 20 हजार लोग नशामुक्त होने का संकल्प लेंगे.

Shahdol Shaktiputra Maharaj
शहडोल के शक्तिपुत्र महाराज
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 8, 2024, 10:47 PM IST

शहडोल के शक्तिपुत्र महाराज बिलासपुर में देंगे नशामुक्ति का संदेश

बिलासपुर: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के ब्योहारी का भगवती मानव कल्याण संगठन बिलासपुर के साइंस कॉलेज मैदान में एक अखिल भारतीय जन कल्याणकारी आध्यात्मिक कार्य करने जा रहा है. ये शिविर 10-11 फरवरी को होने वाला है. इसमें समाज को नशामुक्ति के साथ ही शाकाहार होने के लिए प्रेरित किया जाएगा. इस संगठन से देश-विदेश के करोड़ों लोग जुड़े हुए है.

मानव कल्याण है संगठन का लक्ष्य: भगवती मानव कल्याण संगठन का मूल उद्देश्य नशामुक्त, मांसाहारमुक्त, चरित्रवान, चेतनावान, पुरूषार्थी और परोपकारी समाज का निर्माण करना है.साथ ही जाति भेद, छुआछूत, सम्प्रदायिकता जैसी सामाजिक बुराईयों को दूर करने का काम भी ये संगठन कर रहा है. सभी जाति-धर्म, सम्प्रदाय को एकसूत्र में पिरोते हुए समाज के बीच अध्यात्मिक वातावरण का निर्माण करके लोगों को मानवता के पथ पर बढ़ाने का काम कर रहा है. शिविर में हजारों लोगों के शामिल होने की बात संस्था के सदस्यों ने कही है. साथ ही समाज को नशामुक्त करना ही संस्था का एक मात्र लक्ष्य है.

27 साल पहले की गई स्थापना: भगवती मानव कल्याण संगठन पिछले कई सालों से समाज से नशे को खत्म करने जनजागरूकता अभियान चला रहा है. संस्था से जुड़ने के बाद कई लाख लोग नशामुक्त हुए हैं.इस बारे में संस्था के केन्द्रीय प्रवक्ता रमेश चंद्र मिश्र ने कहा कि, "सिद्धाश्रम स्थापना के 27 साल पूरे हो चुके हैं. सदगुरूदेव, शक्तिपुत्र, महाराज की संकल्पित युगपरिवर्तन की यात्रा निरन्तर चल रही है. शक्तिपुत्र महाराज की ओर से 23 जनवरी 1997 को पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम की स्थापना की गई थी. वहां 15 अप्रैल 1997 से अनन्तकाल के लिए दुर्गा चालीसा अखण्ड पाठ प्रारम्भ कराया गया. बीते 27 सालों से यह क्रम दिन-रात 24 घंटे अनवरत जारी है."

बता दें कि पंचज्योति शक्त्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम 10 और 11 फरवरी को सांइस कॉलेज ग्राउंड सरकंडा बिलासपुर में दो दिवसीय विशाल शक्ति चेतना जन-जागरण शिविर का आयोजन कर रहा है. सद्‌गुरुदेव महाराज के सान्निध्य में 1 लाख से अधिक लोग इस शिविर में सामूहिक रूप से माता भगवती आदिशक्ति की आरती और शंखनाद करेगें. इस शिविर में भी लगभग 20 हजार लोग नशा मुक्त होने संकल्प लेंगे.

बीजापुर में नक्सलियों का तांडव, मोबाइल टावर में लगाई आग
छत्तीसगढ़ का आर्थिक सर्वेक्षण वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया पेश
मिशन 2024 के लिए बीजेपी का गांव चलो अभियान छत्तीसगढ़ में शुरु

शहडोल के शक्तिपुत्र महाराज बिलासपुर में देंगे नशामुक्ति का संदेश

बिलासपुर: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के ब्योहारी का भगवती मानव कल्याण संगठन बिलासपुर के साइंस कॉलेज मैदान में एक अखिल भारतीय जन कल्याणकारी आध्यात्मिक कार्य करने जा रहा है. ये शिविर 10-11 फरवरी को होने वाला है. इसमें समाज को नशामुक्ति के साथ ही शाकाहार होने के लिए प्रेरित किया जाएगा. इस संगठन से देश-विदेश के करोड़ों लोग जुड़े हुए है.

मानव कल्याण है संगठन का लक्ष्य: भगवती मानव कल्याण संगठन का मूल उद्देश्य नशामुक्त, मांसाहारमुक्त, चरित्रवान, चेतनावान, पुरूषार्थी और परोपकारी समाज का निर्माण करना है.साथ ही जाति भेद, छुआछूत, सम्प्रदायिकता जैसी सामाजिक बुराईयों को दूर करने का काम भी ये संगठन कर रहा है. सभी जाति-धर्म, सम्प्रदाय को एकसूत्र में पिरोते हुए समाज के बीच अध्यात्मिक वातावरण का निर्माण करके लोगों को मानवता के पथ पर बढ़ाने का काम कर रहा है. शिविर में हजारों लोगों के शामिल होने की बात संस्था के सदस्यों ने कही है. साथ ही समाज को नशामुक्त करना ही संस्था का एक मात्र लक्ष्य है.

27 साल पहले की गई स्थापना: भगवती मानव कल्याण संगठन पिछले कई सालों से समाज से नशे को खत्म करने जनजागरूकता अभियान चला रहा है. संस्था से जुड़ने के बाद कई लाख लोग नशामुक्त हुए हैं.इस बारे में संस्था के केन्द्रीय प्रवक्ता रमेश चंद्र मिश्र ने कहा कि, "सिद्धाश्रम स्थापना के 27 साल पूरे हो चुके हैं. सदगुरूदेव, शक्तिपुत्र, महाराज की संकल्पित युगपरिवर्तन की यात्रा निरन्तर चल रही है. शक्तिपुत्र महाराज की ओर से 23 जनवरी 1997 को पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम की स्थापना की गई थी. वहां 15 अप्रैल 1997 से अनन्तकाल के लिए दुर्गा चालीसा अखण्ड पाठ प्रारम्भ कराया गया. बीते 27 सालों से यह क्रम दिन-रात 24 घंटे अनवरत जारी है."

बता दें कि पंचज्योति शक्त्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम 10 और 11 फरवरी को सांइस कॉलेज ग्राउंड सरकंडा बिलासपुर में दो दिवसीय विशाल शक्ति चेतना जन-जागरण शिविर का आयोजन कर रहा है. सद्‌गुरुदेव महाराज के सान्निध्य में 1 लाख से अधिक लोग इस शिविर में सामूहिक रूप से माता भगवती आदिशक्ति की आरती और शंखनाद करेगें. इस शिविर में भी लगभग 20 हजार लोग नशा मुक्त होने संकल्प लेंगे.

बीजापुर में नक्सलियों का तांडव, मोबाइल टावर में लगाई आग
छत्तीसगढ़ का आर्थिक सर्वेक्षण वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया पेश
मिशन 2024 के लिए बीजेपी का गांव चलो अभियान छत्तीसगढ़ में शुरु
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.