शहडोल: इन दोनों खेती किसानी का समय चल रहा है. खरीफ सीजन की फसल पककर तैयार है. किसान फसलों की कटाई गहाई में लगा है. शहडोल जिले में धान की खेती बड़े ही प्रमुखता से की जाती है और थ्रेशर के माध्यम से उसकी गहाई की जाती है. लेकिन किसानों को फसलों की गहाई के समय बहुत सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि थोड़ी सी असावधानी से चार महीने की मेहनत से खड़ी फसल तो खत्म हो जाएगी. साथ ही ट्रैक्टर भी जलकर खाक हो सकता है. ऐसा ही मामला शहडोल जिले में आया है. जहां एक छोटी सी चिंगारी की वजह से फसल समेत ट्रैक्टर भी जलकर खाक हो गया.
एक चिंगारी ने पूरी फसल को लिया चपेट में
पूरा मामला शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के मलोटी गांव का है. जहां रामचंद्र सिंह कंवर नाम के किसान ने गांव में एक ट्रैक्टर को किराए पर बुलवाया था और अपने धान की फसल की गहाई थ्रेशर के माध्यम से करवा रहा था. धान की गहाई कर रहे ट्रैक्टर में अचानक इंजन गर्म हुआ और इंजन से उठी चिंगारी से धान के भूसे में आग लग गई. किसान ने बताया कि, ''खलिहान में करीब 250 बोरी से अधिक धान रखी हुई थी. आग लगने से पहले तो धान जला और ट्रैक्टर में लगी आग से थ्रेसर और इंजन जलकर राख हो गया, जिससे उसे काफी नुकसान हुआ है.''
- कटनी के नई बस्ती में कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
- 2 राज्य 10 जिले और धुंआ-धुंआ हुआ देश, पराली जलाने के आंकड़ों में मध्य प्रदेश ने चौंकाया
- पराली जलाने में मध्य प्रदेश ने तोड़ दिया रिकॉर्ड, 9 जिले लेकर आए अव्वल, समझाइश बेअसर
इस घटना के दौरान वहां काफी संख्या में लोग मौजूद थे, लेकिन आग ने इतना विकराल रूप धारण किया था, जिसकी वजह से लोग कुछ नहीं कर पाए और धू-धूकर पूरा ट्रैक्टर जलकर राख हो गया. रामचंद्र सिंह ने इस मामले की शिकायत थाने में की है. जयसिंहनगर थाना प्रभारी सत्येंद्र चतुर्वेदी के मुताबिक, ''आग लगने की वजह से ट्रैक्टर इंजन, थ्रेशर और धान जलकर नष्ट हो गया है. लोगों ने दमकल कर्मियों को मामले जानकारी दी थी. जब तक दमकल वाहन मौके पर पहुंचता तब तक आग ने सब कुछ जलाकर राख कर दिया.''