ETV Bharat / state

बारातियों से भरी बस घाटी पर पलटी, एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल, कई की हालत नाजुक - shahdol bus accident - SHAHDOL BUS ACCIDENT

शहडोल के सिंहपुर थाना क्षेत्र में भीषण बस हादसा हो गया है. बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में लगभग 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. कुछ घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

SHAHDOL BUS ACCIDENT
बड़ी दुर्घटना बारातियों भरी बस अचानक पतखई घाट में पलटी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 22, 2024, 7:50 PM IST

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में सोमवार को एक बस हादसे का शिकार हो गई. गोपालपुर से बारात लेकर वापस लौट रही बस अनियंत्रित होकर सिंहपुर थाना क्षेत्र के पतखई घाट में पलट गई. बस के पलटने से कई बाराती घायल हो गए. जिसमें से कुछ बारातियों के गंभीर रूप से घायल होने की बात सामने आ रही है. फिलहाल सभी घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां उनका इलाज शुरू हो गया.

बरातियों से भरी बस पलटी

मिली जानकारी के मुताबिक, बस नंबर एमपी 51 पी 1041 बीते रविवार को पाली विकासखंड के ग्राम मछेली से बारात लेकर गोपालपुर गई थी. शादी के संपन्न होने के बाद बारातियों को बैठाकर बस वापस ग्राम मछेली लौट रही थी. तभी अचानक सिंहपुर थाना क्षेत्र के पतखाई घाट पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस पलटने से करीब दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गए है. कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को अनान-फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

यहां पढ़ें...

सतना में रफ्तार का कहर! बाइक सवार को बचाने में पलटी बस, खतरे में डाली 40 लोगों की जान

शहडोल में यात्रियों से भरी बस पलटी, कई घायल, 1 की हालत नाजुक

बारात से लौट रही थी बस

आपको बता दें कि गोपालपुर से विदाई के बाद बारातियों को लेकर बस घर लौट रही थी, तभी ये हादसा हो गया. घटना की जानकारी लगते ही सिंहपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल हुए बारातियों को जिला अस्पताल व सामान्य घायलों को सिंहपुर अस्पताल में भिजवाया. घटना की जानकारी लगते ही यातायात डीएसपी मुकेश दीक्षित भी घटना स्थल पर पहुंच गए.

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में सोमवार को एक बस हादसे का शिकार हो गई. गोपालपुर से बारात लेकर वापस लौट रही बस अनियंत्रित होकर सिंहपुर थाना क्षेत्र के पतखई घाट में पलट गई. बस के पलटने से कई बाराती घायल हो गए. जिसमें से कुछ बारातियों के गंभीर रूप से घायल होने की बात सामने आ रही है. फिलहाल सभी घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां उनका इलाज शुरू हो गया.

बरातियों से भरी बस पलटी

मिली जानकारी के मुताबिक, बस नंबर एमपी 51 पी 1041 बीते रविवार को पाली विकासखंड के ग्राम मछेली से बारात लेकर गोपालपुर गई थी. शादी के संपन्न होने के बाद बारातियों को बैठाकर बस वापस ग्राम मछेली लौट रही थी. तभी अचानक सिंहपुर थाना क्षेत्र के पतखाई घाट पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस पलटने से करीब दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गए है. कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को अनान-फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

यहां पढ़ें...

सतना में रफ्तार का कहर! बाइक सवार को बचाने में पलटी बस, खतरे में डाली 40 लोगों की जान

शहडोल में यात्रियों से भरी बस पलटी, कई घायल, 1 की हालत नाजुक

बारात से लौट रही थी बस

आपको बता दें कि गोपालपुर से विदाई के बाद बारातियों को लेकर बस घर लौट रही थी, तभी ये हादसा हो गया. घटना की जानकारी लगते ही सिंहपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल हुए बारातियों को जिला अस्पताल व सामान्य घायलों को सिंहपुर अस्पताल में भिजवाया. घटना की जानकारी लगते ही यातायात डीएसपी मुकेश दीक्षित भी घटना स्थल पर पहुंच गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.