ETV Bharat / state

यूपी से दिल्ली में लूटपाट करने आया युवक गिरफ्तार, पुलिस जांच में चोरी की 5 गाड़ियां बरामद - Vehicle Thief Arrested - VEHICLE THIEF ARRESTED

दिल्ली पुलिस के शाहदरा जिले की एसटीएफ ने एक कुख्यात वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी को मानसरोवर पार्क इलाके में चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने अलग-अलग थानों में दर्ज वाहन चोरी के पांच मामलों को सुलझाने का भी दावा किया है.

एसटीएफ ने एक कुख्यात वाहन चोर को किया गिरफ्तार
एसटीएफ ने एक कुख्यात वाहन चोर को किया गिरफ्तार (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 12, 2024, 4:38 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस के शाहदरा जिले की एसटीएफ ने एक कुख्यात वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से चोरी के 5 दोपहिया वाहन बरामद किए गए. वहीं, आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले कासिम (37) पुत्र शाहिद के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि आरोपी को मानसरोवर पार्क इलाके में चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया. दिल्ली पुलिस ने बरामद किए गए सभी दोपहिया वाहन अलग-अलग इलाकों से चुराए थे, जिनके खिलाफ कई पुलिस स्टेशनों में मामले दर्ज थे.

इस बीच पुलिस ने अलग-अलग थानों में दर्ज वाहन चोरी के पांच मामलों को सुलझाने का दावा भी किया है. शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि वाहन चोरी के मामलों को रोकने और सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसीपी/ऑपरेशंस (शाहदरा) गुरदेव सिंह की निगरानी में एसटीएफ चौकी प्रभारी सब-इंस्पेक्टर रामकुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, जिसमें सहायक सब-इंस्पेक्टर अभिमन्यु राठी, वेद प्रकाश, राजीव कुमार, हेड कांस्टेबल अनुज तोमर, कांस्टेबल अंकुर मान और क्लेवर लिंडन को शामिल किया गया. इस बीच टीम द्वारा 11 मई को वाहनों की चेकिंग की जा रही थी.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: डेटिंग ऐप से हुई दो पुरुषों की दोस्ती, फिर बनाए संबंध, वीडियो बना हत्या की वजह

इस दौरान एसटीएफ की टीम ने निशानदेह के आधार पर एक व्यक्ति को पकड़ा, जिसका नाम कासिम पुत्र शाहिद, निवासी जाली कोठी, दिल्ली गेट, मेरठ उत्तर प्रदेश के रूप में पहचान की गई. उसके पास से एसटीएफ ने 30 जनवरी को मानसरोवर पार्क थाने अंतर्गत इलाके से चोरी की हुई स्कूटी बरामद किए गए. इस मामले में आरोपी ने बताया कि वह चोरी के वाहनों को इस्तेमाल करता था और उनको खरीदने का काम भी किया करता था.

यह सभी दोपहिया वाहन होते थे, जिनको वह ऊंचे दामों में आगे बेच दिया करता था. आरोपियों की निशानदेही पर टीम ने चोरी के दो दोपहिया वाहन बरामद किए, जो लक्ष्मी पब्लिक स्कूल के पीछे सीबीडी ग्राउंड शाहदरा और मंगलम रोड से बरामद किए गए. ये दोनों दोपहिया वाहन होंडा एक्टिवा स्कूटी हैं. पुलिस ने चोरी की सभी 5 गाड़ियों को बरामद कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें : आधी रात को शख्‍स से की थी लूटपाट, व‍िरोध करने पर किया मर्डर, पुल‍िस के हत्‍थे चढ़े तीन आरोपी

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस के शाहदरा जिले की एसटीएफ ने एक कुख्यात वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से चोरी के 5 दोपहिया वाहन बरामद किए गए. वहीं, आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले कासिम (37) पुत्र शाहिद के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि आरोपी को मानसरोवर पार्क इलाके में चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया. दिल्ली पुलिस ने बरामद किए गए सभी दोपहिया वाहन अलग-अलग इलाकों से चुराए थे, जिनके खिलाफ कई पुलिस स्टेशनों में मामले दर्ज थे.

इस बीच पुलिस ने अलग-अलग थानों में दर्ज वाहन चोरी के पांच मामलों को सुलझाने का दावा भी किया है. शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि वाहन चोरी के मामलों को रोकने और सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसीपी/ऑपरेशंस (शाहदरा) गुरदेव सिंह की निगरानी में एसटीएफ चौकी प्रभारी सब-इंस्पेक्टर रामकुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, जिसमें सहायक सब-इंस्पेक्टर अभिमन्यु राठी, वेद प्रकाश, राजीव कुमार, हेड कांस्टेबल अनुज तोमर, कांस्टेबल अंकुर मान और क्लेवर लिंडन को शामिल किया गया. इस बीच टीम द्वारा 11 मई को वाहनों की चेकिंग की जा रही थी.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: डेटिंग ऐप से हुई दो पुरुषों की दोस्ती, फिर बनाए संबंध, वीडियो बना हत्या की वजह

इस दौरान एसटीएफ की टीम ने निशानदेह के आधार पर एक व्यक्ति को पकड़ा, जिसका नाम कासिम पुत्र शाहिद, निवासी जाली कोठी, दिल्ली गेट, मेरठ उत्तर प्रदेश के रूप में पहचान की गई. उसके पास से एसटीएफ ने 30 जनवरी को मानसरोवर पार्क थाने अंतर्गत इलाके से चोरी की हुई स्कूटी बरामद किए गए. इस मामले में आरोपी ने बताया कि वह चोरी के वाहनों को इस्तेमाल करता था और उनको खरीदने का काम भी किया करता था.

यह सभी दोपहिया वाहन होते थे, जिनको वह ऊंचे दामों में आगे बेच दिया करता था. आरोपियों की निशानदेही पर टीम ने चोरी के दो दोपहिया वाहन बरामद किए, जो लक्ष्मी पब्लिक स्कूल के पीछे सीबीडी ग्राउंड शाहदरा और मंगलम रोड से बरामद किए गए. ये दोनों दोपहिया वाहन होंडा एक्टिवा स्कूटी हैं. पुलिस ने चोरी की सभी 5 गाड़ियों को बरामद कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें : आधी रात को शख्‍स से की थी लूटपाट, व‍िरोध करने पर किया मर्डर, पुल‍िस के हत्‍थे चढ़े तीन आरोपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.