ETV Bharat / state

हर‍ियाणा से द‍िल्‍ली सप्‍लाई करते थे अवैध शराब, पुलिस ने 2000 कार्टर शराब के साथ दो तस्करों को दबोचा - ILLICIT LIQUOR SEIZED FROM SHAHDARA

Smugglers arrested with liquor In Delhi: हरियाणा से अवैध शराब लाकर राजधानी में तस्करी करने वाले गिरोह का शाहदरा पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने एक कार से 2000 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 13, 2024, 5:05 PM IST

नई द‍िल्‍ली: दिल्ली पुलिस के शाहदरा जिले के स्पेशल स्टाफ ने दो अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है. स्पेशल स्टाफ की छापेमारी टीम ने शाहदरा फ्लाईओवरलूप, मानसरोवर पार्क मेट्रो स्टेशन के पास से कुल 2000 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई है. आरोपी इस जगह पर ही अवैध शराब के गोरखधंधे में संलिप्त सप्‍लायरों से आसपास से की जाने वाली अवैध शराब के कॉर्टन इकट्ठा किया करते थे.

शाहदरा जिला डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के मुताबिक 11 जून को स्पेशल स्टाफ शाहदरा को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध शराब की बड़ी खेप की सप्लाई होगी. मुखबिर की ओर से सूचना मिली थी कि एक कार में इस शराब को छुपा कर लाया जाएगा. इसके बाद तुरंत एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया है. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए पूरी योजना तैयार की. योजनाबद्ध तरीके से चलाए गए ऑपरेशन के दौरान दो संद‍िग्‍ध आरोप‍ियों को पकड़ा गया जिनकी पहचान नवीन (25) और होशियार सिंह (32) के रूप में की गई.

दोनों संद‍िग्‍ध आरोपी हर‍ियाणा के झज्जर ज‍िले के दारा गांव के रहने वाले हैं. दोनों संदिग्धों के पास से कार बरामद की गई है. आरोपियों ने इस शराब में ही अवैध शराब के कॉर्टन छुपा कर रखे हुए थे जिसको पुलिस टीम ने कार को रोकने के बाद तलाशी लेते हुए बरामद किया है. पूछताछ के दौरान आरोपी नवीन जिसको काला के नाम से भी जाना जाता है, ने अवैध शराब के वितरण में शामिल होने की संल‍िप्‍तता को स्‍वीकार कि‍या है. वह इस गोरखधंधे में होने वाले मोटे मुनाफे के चलते अपने साथी होशियार सिंह की मदद से कार से अवैध शराब सप्लाई क‍िया करता है.

यह भी पढ़ें- नोएडा पुलिस ने लाखों की लूट की झूठी साजिश रचने वाले तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस टीम ने मानसरोवर पार्क स्टेशन के पास शाहदरा फ्लाईओवर लूप पर कार को रोक कर यह शराब बरामद की जहां से यह सप्लायर अपनी दूसरे सप्‍लायरों से प्राप्‍त शराब को इकट्ठा करने का काम किया करते थे. झज्जर हरियाणा का रहने वाला आरोपी नवीन अनपढ़ है और एक मजदूर के तौर पर काम करता है. उसने जल्दी और आसानी से पैसा कमाने के चक्कर में अवैध शराब की सप्लाई का गोरखधंधा शुरू किया. उसकी पहले भी एक मामले में संल‍िप्‍तता पायी गई है. उसके गांव छारा का रहने वाला दूसरा आरोपी होशियार सिंह भी मजदूरी ही करता है.

ये भी पढ़ें: मेट्रो लाइन के नीचे चल रहा था अवैध जुआ रैकेट, शाहदरा STF ने किया भंडाफोड़, 5 को दबोचा

नई द‍िल्‍ली: दिल्ली पुलिस के शाहदरा जिले के स्पेशल स्टाफ ने दो अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है. स्पेशल स्टाफ की छापेमारी टीम ने शाहदरा फ्लाईओवरलूप, मानसरोवर पार्क मेट्रो स्टेशन के पास से कुल 2000 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई है. आरोपी इस जगह पर ही अवैध शराब के गोरखधंधे में संलिप्त सप्‍लायरों से आसपास से की जाने वाली अवैध शराब के कॉर्टन इकट्ठा किया करते थे.

शाहदरा जिला डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के मुताबिक 11 जून को स्पेशल स्टाफ शाहदरा को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध शराब की बड़ी खेप की सप्लाई होगी. मुखबिर की ओर से सूचना मिली थी कि एक कार में इस शराब को छुपा कर लाया जाएगा. इसके बाद तुरंत एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया है. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए पूरी योजना तैयार की. योजनाबद्ध तरीके से चलाए गए ऑपरेशन के दौरान दो संद‍िग्‍ध आरोप‍ियों को पकड़ा गया जिनकी पहचान नवीन (25) और होशियार सिंह (32) के रूप में की गई.

दोनों संद‍िग्‍ध आरोपी हर‍ियाणा के झज्जर ज‍िले के दारा गांव के रहने वाले हैं. दोनों संदिग्धों के पास से कार बरामद की गई है. आरोपियों ने इस शराब में ही अवैध शराब के कॉर्टन छुपा कर रखे हुए थे जिसको पुलिस टीम ने कार को रोकने के बाद तलाशी लेते हुए बरामद किया है. पूछताछ के दौरान आरोपी नवीन जिसको काला के नाम से भी जाना जाता है, ने अवैध शराब के वितरण में शामिल होने की संल‍िप्‍तता को स्‍वीकार कि‍या है. वह इस गोरखधंधे में होने वाले मोटे मुनाफे के चलते अपने साथी होशियार सिंह की मदद से कार से अवैध शराब सप्लाई क‍िया करता है.

यह भी पढ़ें- नोएडा पुलिस ने लाखों की लूट की झूठी साजिश रचने वाले तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस टीम ने मानसरोवर पार्क स्टेशन के पास शाहदरा फ्लाईओवर लूप पर कार को रोक कर यह शराब बरामद की जहां से यह सप्लायर अपनी दूसरे सप्‍लायरों से प्राप्‍त शराब को इकट्ठा करने का काम किया करते थे. झज्जर हरियाणा का रहने वाला आरोपी नवीन अनपढ़ है और एक मजदूर के तौर पर काम करता है. उसने जल्दी और आसानी से पैसा कमाने के चक्कर में अवैध शराब की सप्लाई का गोरखधंधा शुरू किया. उसकी पहले भी एक मामले में संल‍िप्‍तता पायी गई है. उसके गांव छारा का रहने वाला दूसरा आरोपी होशियार सिंह भी मजदूरी ही करता है.

ये भी पढ़ें: मेट्रो लाइन के नीचे चल रहा था अवैध जुआ रैकेट, शाहदरा STF ने किया भंडाफोड़, 5 को दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.