नई दिल्ली: दिल्ली में वाहन चोरी की वारदात लगातार बढ़ रही है. वाहन चोर दोपहर या फिर आधी रात के बाद घरों के बाहर खड़े दोपहिया वाहनों पर हाथ साफ कर रहे हैं. शाहदरा जिले की पुलिस ने गुरुवार को तीन शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया. डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के मुताबिक, कृष्णा नगर थाने में 14 अप्रैल को गांधी नगर के शांति मोहल्ला निवासी सुशील कुमार की तरफ से एक ऑनलाइन कंप्लेंट दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता ने अपने घर के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन चोरों को तलाश शुरू कर दी.
जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने इलाके में लगे 20 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. स्थानीय स्तर पर मुखबिरों को सक्रिय किया. पुलिस टीम ने तालमेल के साथ मैनुअल और टेक्निकल सर्विलांस के जरिए सूचना एकत्र की. सीसीटीवी में एक आरोपी को देखा गया और लोकल स्तर पर सक्रिय मुखबिर से उसकी पहचान करवायी गई. इसके बाद आरोपी को पकड़ने के लिए उसके घर पर निगरानी रखी गई जिसके बाद आरोपी तरुण वर्मा (34) को दबोच लिया गया.
पुलिस ने आरोपी से गहन पूछताछ की तो उसने वर्तमान मामले में अपनी संलिप्तता को कबूल कर लिया. उसकी निशानदेही पर शांति मोहल्ला, गांधी नगर के सह-आरोपी प्रदीप (33) को भी गिरफ्तार किया गया. साथ ही उसकी निशानदेही पर थाना कृष्णा नगर अंतर्गत इलाके से चुराई गई बाइक को शंकर नगर से बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
घर के सामने से उड़ा ली थी स्कूटी: शाहदरा अंतर्गत विवेक विहार थाना पुलिस टीम ने भी एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. 14 मई को विवेक विहार थाने में राजा पासवान, निवासी कस्तूरबा नगर की ओर से स्कूटी चोरी की ई-एफआईआर दर्ज करवायी थी. शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसकी स्कूटी को घर के सामने से आधी रात के बाद चोरी कर लिया है. इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी मोनू कुमार (22) को पकड़ लिया. पुलिस ने उसके पास से चोरी की स्कूटी को भी बरामद कर मामले को सुलझा लिया है.