नई दिल्ली: शाहदरा जिला की साइबर पुलिस की टीम ने सेक्सटॉर्शन करने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को हरियाणा के मेवात से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से अपराध में इस्तेमाल मोबाइल और दो सिम कार्ड बरामद हुए हैं. शाहदरा जिला के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान हरियाणा के मेवात निवासी 20 साल के सचिन के तौर पर हुई है.
डीसीपी ने बताया कि एक सीनियर सिटीजन ने साइबर पुलिस स्टेशन में दी गई अपनी शिकायत में बताया कि उसके पास एक अननोन नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया था, कॉल करने वाली एक युवती लग रही थी. उसने बातचीत का वीडियो स्क्रीनशॉट से रिकॉर्ड कर लिया. उसके बाद उस वीडियो को वायरल करने की धमकी दी गई, पुलिस अधिकारी बनकर भी धमकाया गया. वीडियो डिलीट करने के नाम पर उससे पैसे मांगे गए, पैसे नहीं देने पर वायरल करने की धमकी दी गई. उन्होंने 98000 दिए गए बैंक अकाउंट पर ट्रांसफर कर दिया. इसके बाद भी उस पर और ज्यादा पैसा देने का दबाव बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः लड़कियों को दिल्ली मेट्रो में होली खेलना पड़ा महंगा, जानिए क्या हुआ एक्शन
इस शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. आरोपी के नंबर की जांच की गई और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर आरोपी सचिन को उसके मेवात इलाके स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से अपराध में इस्तेमाल मोबाइल और दो सिम बरामद हुए हैं.
आरोपी ने खुलासा किया कि वह पिछले दो महीने से इसी तरीके से सीनियर सिटीजंस को जाल में फंसा कर उनके साथ ठगी कर रहा है, उसके गैंग में और भी लोग शामिल हैं. पुलिस इस गैंग में शामिल बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी है. साथ ही, इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि इस गैंग ने अब तक कितने बुजुर्गों को अपना शिकार बनाया है.