ETV Bharat / state

मसूरी में अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी बोलेरो, पांच घायल, एक की स्थिति गंभीर - Bolero accident in Mussoorie - BOLERO ACCIDENT IN MUSSOORIE

Mussoorie Bolero Accident मसूरी में देहरादून जा रही एक बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. हादसे में पांच लोग घायल हो गए, वहीं घायलों में एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिसे डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

Mussoorie Bolero Accident
मसूरी देहरादून मार्ग पर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी बोलेरो (Photo-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 11, 2024, 10:19 AM IST

Updated : Aug 11, 2024, 10:44 AM IST

मसूरी: देहरादून मसूरी मार्ग पर भट्टा गांव के पास एक बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. हादसे में चार लोग मामूली रूप से घायल हो गए, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और पांचों घायलों को एंबुलेंस की मदद से उप जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां एक व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया है. जबकि अन्य घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

मसूरी पुलिस ने बताया कि रविवार की सुबह बोलेरो यूके- 07 एफएन 9759 मसूरी से देहरादून जा रही थी. मसूरी झील और भट्टा गांव के बीच बोलेरो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. कार में पांच व्यक्ति सवार थे. हादसे में चार लोग मामूली रूप से घायल हो गए, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में घायलों को उप जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया. जहां एक घायल की स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया, जबकि अन्य चार घायलों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

पुलिस ने बताया कि आमिर राणा निवासी देहरादून, हिमांशु पुत्र रविन्द्र निवासी मोहिनी रोड देहरादून, मुकेश कुकरेती न्यू पुत्र किशोरी लाल निवासी टिहरी,मुकेश वर्मा पुत्र खजान सिंह निवासी डाकपट्टी देहरादून और दिनेश रावत निवासी कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले हैं. बताया कि घायलों में आमिर राणा (देहरादून निवासी) के सिर में गंभीर चोट आने के कारण उसे देहरादून रेफर किया गया है. पुलिस ने घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दे दी है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

पढ़ें-रामनगर हल्द्वानी मार्ग पर हुआ भीषण सड़क हादसा, एक युवक की मौत, दूसरा घायल

मसूरी: देहरादून मसूरी मार्ग पर भट्टा गांव के पास एक बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. हादसे में चार लोग मामूली रूप से घायल हो गए, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और पांचों घायलों को एंबुलेंस की मदद से उप जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां एक व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून हायर सेंटर रेफर कर दिया है. जबकि अन्य घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

मसूरी पुलिस ने बताया कि रविवार की सुबह बोलेरो यूके- 07 एफएन 9759 मसूरी से देहरादून जा रही थी. मसूरी झील और भट्टा गांव के बीच बोलेरो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. कार में पांच व्यक्ति सवार थे. हादसे में चार लोग मामूली रूप से घायल हो गए, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में घायलों को उप जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया. जहां एक घायल की स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया, जबकि अन्य चार घायलों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

पुलिस ने बताया कि आमिर राणा निवासी देहरादून, हिमांशु पुत्र रविन्द्र निवासी मोहिनी रोड देहरादून, मुकेश कुकरेती न्यू पुत्र किशोरी लाल निवासी टिहरी,मुकेश वर्मा पुत्र खजान सिंह निवासी डाकपट्टी देहरादून और दिनेश रावत निवासी कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले हैं. बताया कि घायलों में आमिर राणा (देहरादून निवासी) के सिर में गंभीर चोट आने के कारण उसे देहरादून रेफर किया गया है. पुलिस ने घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दे दी है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

पढ़ें-रामनगर हल्द्वानी मार्ग पर हुआ भीषण सड़क हादसा, एक युवक की मौत, दूसरा घायल

Last Updated : Aug 11, 2024, 10:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.