बांसवाड़ा. जिले में रविवार को हुए दो सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई. पहली घटना बांसवाड़ा शहर की है, जहां बाइक सवार चार लोगों को एक कार ने रौंद दिया. इस हादसे में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी दो महिलाओं को इलाज के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजनों की ओर से बताया गया कि झरनिया निवासी हेमंत पुत्र मणिलाल (30) अपने चार साल के बेटे धनराज, पत्नी मनीषा (28) के साथ बांसवाड़ा की ओर आ रहा था. इसी बाइक पर एक और महिला सवार थी, जिसकी शिनाख्त 27 वर्षीय फूला पत्नी नारायण के रूप में हुई है. ये लोग अपने घर से निकलकर घाटोल की तरफ गए थे और वहां से बांसवाड़ा आ रहे थे. रास्ते में वीरपुर गांव के समीप एक कार ने इन्हें टक्कर मार दी, जिसमें चारों गंभीर रूप से घायल हो गए.
वहीं, स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना 108 एंबुलेंस को दी, जिसके बाद सभी को महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया. इधर, अस्पताल में चिकित्सकों ने घायल हेमंत और उसके बेटे धनराज को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. वहीं, हेमंत की पत्नी मनीषा और दूसरी महिला फूला की स्थिति गंभीर बनी हुई है. चिकित्सकों की ओर से बताया गया कि दोनों महिलाओं के सिर में चोट आई है.
इसे भी पढ़ें - बांसवाड़ा में अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत
डीएसपी सूर्यवीर सिंह ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. साथ की आरोपी कार चालक के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. इसके साथ ही वाहन चालक की शिनाख्त के लिए मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि जैसे ही परिजन इस मामले में रिपोर्ट देंगे, तत्काल प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
तलवाड़ा में पलटी कार, दो की मौत : दूसरी घटना जिले के तलवाड़ा क्षेत्र की है. यहां रविवार दोपहर के दौरान एक कार पलट गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. दोनों युवक शहर के करीब बनी मयूर मिल में काम करते थे. फिलहाल सदर थाना पुलिस ने दोनों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. ऐसे में उनके परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. 108 एंबुलेंस के ईएमटी हरेंद्र कुमार ने बताया कि दोपहर में किसी राहगीर ने उन्हें फोन कर घटना की सूचना दी थी, जिसके बाद वो घटनास्थल पर पहुंचे. हालांकि, उनके पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने तीनों जख्मियों को कार से बाहर निकाल लिया था.
वहीं, तीनों गंभीर रूप से जख्मी थे और बोलने की स्थिति में भी नहीं थे. ऐसे में तत्काल तीनों को महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने झुंझुनू निवासी राहुल सिंह को मृत घोषित कर दिया. उसके कुछ ही देर बाद मद्रास निवासी दीपक सिंह सेठी को भी मृत घोषित कर दिया गया, जबकि चित्तौड़ के कपासन निवासी भंवर सिंह पुत्र श्याम सिंह का उपचार चल रहा है. दुर्घटना कैसे हुई या फिर कार कैसे पलटी इस संबंध में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. इधर, उपचार करने वाले डॉक्टर ने भंवर सिंह की स्थिति भी गंभीर बताई है. साथ में यह भी बताया है कि दोनों मृतकों की उम्र 30 से 35 साल के बीच है.
इसे भी पढ़ें - अलवर में दो बड़े सड़क हादसे, 3 की मौत, 1 दर्जन से अधिक घायल
सदर थाना अधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि दो युवकों की मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद पता चला कि वो मयूर मिल में कार्यरत थे. मिल प्रबंधन के साथ ही परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है. ऐसे में परिजनों के आने के बाद दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.