नई दिल्ली: राजधानी में शनिवार को भी कोहरे के कारण रेल व हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में पालम इलाके के पास विजिबिलिटी 350 मीटर दर्ज की गई. शुक्रवार के मुकाबले विजिबिलिटी में थोड़ा सुधार तो हुआ है, जो कि 200 मीटर दर्ज की गई थी, लेकिन अब भी यह संतोषजनक नहीं है. शनिवार को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई एयरपोर्ट) पर रनवे कोहरे की चादर की ढका दिखा. इसके चलते कई डोमेस्टिक व इंटरनेशनल फ्लाइट्स में डिले हुआ. एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी उतनी नहीं है, जितनी विमान को लैंड कराने के लिए चाहिए होती है. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
उधर कोहरे के चलते शनिवार को दिल्ली आने वाली 33 ट्रेनें लेट चल रही हैं. इसमें पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 6:30 घंटे, कानपुर-नई दिल्ली श्रम शक्ति एक्सप्रेस 2:30 घंटे, कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 3:45 घंटे, शाहदरा-वैशाली एक्सप्रेस 2:30 घंटे, रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस 5:30 घंटे, प्रयागराज-नई दिल्ली एक्सप्रेस 4 घंटे, भागलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 3:45 घंटे, राजेंद्र नगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस 3:45 घंटे, बनारस-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 3:30 घंटे, अंबेडकर नगर-कटरा एक्सप्रेस 3:15 घंटे, प्रतापगढ़-दिल्ली जंक्शन 1:30 घंटे, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 2 घंटे की देरी से चल रही है.
यह भी पढ़ें-कड़ाके की ठंड के बीच एक्यूआई पहुंचा गंभीर श्रेणी में, जानें आज कैसी रहेगी प्रदूषण व मौसम की स्थिति
वहीं चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस 3:45 घंटे, हैदराबाद-नई दिल्ली एक्सप्रेस 2:30 घंटे, कामाख्या-नई दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल 4:15 घंटे, मानिकपुर निजामुद्दीन एक्सप्रेस 4 घंटे 20 मिनट, हावड़ा नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 2:30 घंटे, राजेंद्र-नगर नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 3:30 घंटे, डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 3:15 घंटे, बेंगलुरु निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस ढाई घंटे, रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 2 घंटे 10 मिनट, डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे और भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 6:30 घंटे देरी से चल रही है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली की छात्रा को नवाचार के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित, किसानों के लिए होगा मददगार