चंडीगढ़: हरियाणा में सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर के विभिन्न पदों (एक्सप्लोसिव, सीन ऑफ क्राइम, विष विज्ञान, मनोविज्ञान, एनडीपीएस डीएनए, बैलिस्टिक, लाई-डिटेक्शन) के आवेदकों के लिए राहत की खबर है. तकनीकी समस्या के चलते जिन किन्हीं भी आवेदकों के ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में उनका कार्य अनुभव नहीं जुड़ सका था, अब वह 12 मई की दोपहर 3 बजे तक अपने ऑनलाइन फॉर्म को अपडेट कर सकेंगे. हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा शिकायतें मिलने पर इस संबंध में फैसला किया गया है.
वेब पोर्टल के माध्यम से करें अपडेट: आवेदन फॉर्म जमा करवा चुके सभी आवेदकों को निर्देश दिया गया है कि वह तत्काल वेब पोर्टल https://regn.hpsc.gov.in. पर अपने ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में कार्य अनुभव अपडेट करें. यह एप्लीकेशन पोर्टल आज 9 मई की सुबह 11 बजे से 12 मई की दोपहर 3 बजे तक खुला रहेगा. यदि कोई उम्मीदवार अपने ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में कार्य अनुभव को अपडेट करने में विफल रहता है तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी और किसी नए आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा.
यह है विज्ञापन संख्या: हरियाणा में विज्ञापन संख्या-2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 और 9/2024 के तहत सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर के उक्त पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे, लेकिन निर्धारित तारीख तक तकनीकी समस्या के चलते कई आवेदक अपने कार्य अनुभव को ऑनलाइन फॉर्म में नहीं जोड़ सके.
16 जून को होगा सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट: एचपीएससी द्वारा सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर के विभिन्न पदों के लिए आवश्यक सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट की तारीख 16 जून 2024 तय की गई है. इस घोषणा की जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://hpsc.gov.in पर भी उपलब्ध है.