रोहतक: महिलाओं ने आत्मनिर्भर बनने के लिए 7 साल पहले समाज और परिवार से ऊपर उठकर एक सराहनीय कदम उठाया और आज उनकी पीएम मोदी द्वारा तारीफ भी की जा रही है. दरअसल, महिलाओं ने स्वरोजगार के लिए ग्रुप बनाकर ऐसी शुरुआत की जिससे देश ही नहीं, बल्कि विदेश में भी इन महिलाओं द्वारा बनाए गए सामान की मांग उठने लगी. जिसके चलते प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में इन महिलाओं का जिक्र ऐसा किया, की हर कोई अब इन महिलाओं को प्रोत्साहित कर उनकी सराहना कर रहा है. न केवल महिलाएं बल्कि युवक भी अब इनके पास ट्रेनिंग लेने के लिए पहुंचने लगे हैं.
पीएम ने महिलाओं की जमकर की तारीफ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल मन की बात कार्यक्रम में रोहतक जिले के लाखनमाजरा गांव की उन्नति सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं की जमकर तारीख की थी. इसके बाद इन महिलाएं खुशी से फूली नहीं समा रही और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद कर रहे हैं. हाथ से सामान बनाकर स्वरोजगार पाने की चाह में 7 साल पहले 10 महिलाओं ने मिलकर उन्नति सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाया था. सोचा था हाथ से सामान बनाकर बाजार में बेचेंगे और परिवार की आर्थिक दशा को सुधारेंगे.
आसान नहीं था सफर: दिन भर में थोड़ा बहुत समय निकाल कर महिलाएं समूह में हाथ की कारीगरी से सामान बनाने लगे और बेचने लगी. जिससे मुश्किल से गुजारा होता था. लेकिन धीरे-धीरे महिलाएं जुड़ती गई और इन महिलाओं द्वारा बनाए गए सामान की न केवल आसपास के इलाके में बल्कि दूसरे प्रदेशों में भी मांग बढ़ने लगी. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में रोहतक जिले की इन महिलाओं का जिक्र कर उनके काम की सराहना की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये महिलाएं अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा बन गई हैं. ताकि महिलाएं खुद का ग्रुप बनाकर सव रोजगार बन सके. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए जिक्र के बाद आप हर कोई इन महिलाओं का काम देखना चाहता है. यही नहीं न केवल महिलाएं बल्कि युवक भी इनके पास आकर काम सीख रहे हैं.
स्वरोजगार की महिलाओं ने कैसे की शुरुआत: दरअसल, रोहतक जिले के लाखन माजरा गांव की कुछ महिलाओं ने उन्नत सेल्फ हेल्प ग्रुप के नाम से एक ग्रुप बनाया और समूह में कपड़ों पर पेंटिंग कर व हाथ से बने सामान बनाकर बेचने लगी. जिसे अच्छी खासी आमदनी होने लगी. शुरू-शुरू में दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन धीरे-धीरे न केवल आसपास के इलाके में बल्कि दूसरे प्रदेशों में भी इन महिलाओं द्वारा बनाए गए सामान की मांग होने लगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि महिलाएं सशक्त बना रही है और स्वरोजगार कर दूसरी महिलाओं के लिए भी प्रेरणा बन रही है.
मंजिल पर अकेले चले और कारवां बनता गया: उन्नति सेल्फ हेल्प ग्रुप की मेंबर मान्यता ने बताया की 2016 में 10 महिलाओं ने मिलकर इस ग्रुप की शुरुआत की थी. शुरू शुरू में सुबह शाम घर का काम निपटाकर दोपहर में कुछ समय बचाकर सभी महिलाएं एकत्रित होने लगी और काम करने लगी. धीरे-धीरे काम बढ़ता गया. उन्होंने बताया कि शुरू-शुरू में परिवार वाले काफी एतराज करते थे. जब वह काम पर आती थी तो अन्य महिलाएं ताने भी मारती थी. लेकिन वह कभी नहीं रुके धीरे-धीरे महिलाएं जुड़ती गई और 10 महिलाओं से बढ़कर 240 महिलाओं का ग्रुप बन गया आमदनी भी ठीक-ठाक होने लगी.
युवकों को भी दे रही ट्रेनिंग: उन्होंने बताया कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके उन्नति सेल्फ हेल्प ग्रुप की सराहना की है, इससे उनका हौसला काफी बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि अब कई जगह से फोन आ रहे हैं और उनके परिवार वाले भी उन्हें अब आगे बढ़ाने में मदद कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि यहां ट्रेनिंग लेने के लिए कोई पैसा नहीं लिया जाता न केवल महिलाएं ट्रेनिंग लेने के लिए आ रही है बल्कि युवक भी ट्रेनिंग लेने के लिए आ रहे हैं. वहीं रोहतक जिले के मदीना गांव से आए युवक ने बताया कि उन्होंने खबर के माध्यम से पता चला था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्नति सेल्फ हेल्प ग्रुप के जिक्र किया है. जिसके बाद वह यहां पर काम सीखने के लिए आए हैं ताकि स्वरोजगार हो सके.
ये भी पढ़ें: भिवानी में स्वरोजगार मेला: अपना काम शुरू करने के लिए लोगों ने किया आवेदन, परिषद CEO ने किया स्टॉल का निरीक्षण