सीहोर. जिले के ग्राम बोरदी कलां में दो भाईयों की लाश घर के अंडर ग्राउंड वॉटर टैंक में मिलने से दहशत का माहौल है. हर किसी के मन में यही सवाल है कि आखिर ये सब हुआ कैसे? क्या ये हादसा है या कुछ और? पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमॉर्टम के बाद ही घटना से जुड़े अन्य पहलू सामने आ सकेंगे.
अन्य दो भाईयों ने देखी लाश
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इछावर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बोरदी कलां निवासी विष्णु जैसवाल के जवान बेटे राहुल जैसवाल और गोलू जैसवाल गांव में ही रह कर सीमेंट की दुकान चलाते थे. वहीं उनके अन्य दो भाई पंकज और नरेंद्र ने मंगलवार सुबह 9 बजे तक दुकान न खुलने पर घर पर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए. दोनों भाइयों की लाश पानी के टैंक में मिली. भाईयों के लाश देख पंकज और नरेंद्र बुरी तरह घबरा गए और आसपास के ग्रामीणों और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस मौके ने पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.
हर एंगल से जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक मृतक राहुल की उम्र 28 वर्ष व उसके भाई गोलू की उम्र 25 वर्ष थी. दोनों की संदिग्ध मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. जहां दोनों भाईयों के शव मिले हैं, उस वॉटर टैंक के पास एक पेट्रोल की कैन भी मिली है. पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.