ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने पति सचिन संग किया योग, देखें वीडियो - Seema Haider celebrated Yoga Day

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रतिवर्ष 21 जून को मनाया जाता है. पाकिस्तान से ग्रेटर नोएडा आई सीमा हैदर ने अपने पति सचिन मीणा और बच्चों के साथ आज शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया.

सीमा हैदर ने पति सचिन मीणा संग किया योग
सीमा हैदर ने पति सचिन मीणा संग किया योग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 21, 2024, 4:31 PM IST

Updated : Jun 21, 2024, 6:02 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: आज भारत समेत पूरा विश्व 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है. ग्रेटर नोएडा में भी कई जगहों पर योग दिवस को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए. वहीं, पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने भी रबूपुरा में अपने परिवार के साथ योग दिवस मनाया. इस दौरान सीमा हैदर ने योग करते हुए एक वीडियो भी जारी की, जिसमें वो अपने बच्चों और पति सचिन मीणा के साथ योग करते हुए नजर आ रही हैं.

सीमा हैदर ने योग दिवस के मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने योग करो रोग हटाओ का नारा देते हुए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत की थी. जब वह पाकिस्तान में थी तो भारत में योग दिवस को लेकर वहां पर भी जोर-शोर से चर्चाएं होती थी. सीमा ने कहा कि योग करने से उनको काफी शांति मिलती है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में लोग उनके और पति सचिन मीणा के बारे में तरह-तरह की गलत बातें करते हैं. वह उन सबकों जवाब दे सकती हैं, लेकिन योग के कारण उन्हें ऐसी शक्ति आती है जिससे वह शांत रहकर सब कुछ बर्दाश्त करती हैं.

बता दें, पाकिस्तान की रहने वाली सीमा गुलाम हैदर का पब्जी गेम के द्वारा ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन मीना से दोस्ती हो गई. धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई. जिसके बाद नेपाल के एक होटल में सचिन मीणा और सीमा हैदर ने मुलाकात की थी. उसी होटल में दोनों सात दिन तक रहे उसके बाद सीमा हैदर पाकिस्तान चली गई और सचिन भारत आ गया. इस मुलाकात के कुछ दिनों बाद सीमा हैदर पाकिस्तान से अपने चार बच्चों को लेकर नेपाल पहुंची और फिर नेपाल से अवैध रूप से भारत में प्रवेश करते हुए ग्रेटर नोएडा पहुंच गई और रबूपुरा सचिन के घर में रहने लगी.

जब इस बात की गौतम बुद्ध नगर पुलिस को जानकारी हुई तो पुलिस के आने से पहले ही सीमा हैदर सचिन के साथ बच्चों को लेकर फरार हो गई. इसके बाद नोएडा पुलिस ने फरीदाबाद से सभी को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया. जेल से जमानत मिलने के बाद सीमा अपने चार बच्चों के साथ अब रबूपुरा में सचिन के घर पर पत्नी बनकर रह रही है.

बता दें, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है. प्रधानमंत्री मोदी ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था. जिसके बाद 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र के 177 सदस्यों द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाने की प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी. उसके बाद पहली बार 21 जून 2015 को पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. तब से अब तक लगातार प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है.

नई दिल्ली/नोएडा: आज भारत समेत पूरा विश्व 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है. ग्रेटर नोएडा में भी कई जगहों पर योग दिवस को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए. वहीं, पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने भी रबूपुरा में अपने परिवार के साथ योग दिवस मनाया. इस दौरान सीमा हैदर ने योग करते हुए एक वीडियो भी जारी की, जिसमें वो अपने बच्चों और पति सचिन मीणा के साथ योग करते हुए नजर आ रही हैं.

सीमा हैदर ने योग दिवस के मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने योग करो रोग हटाओ का नारा देते हुए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत की थी. जब वह पाकिस्तान में थी तो भारत में योग दिवस को लेकर वहां पर भी जोर-शोर से चर्चाएं होती थी. सीमा ने कहा कि योग करने से उनको काफी शांति मिलती है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में लोग उनके और पति सचिन मीणा के बारे में तरह-तरह की गलत बातें करते हैं. वह उन सबकों जवाब दे सकती हैं, लेकिन योग के कारण उन्हें ऐसी शक्ति आती है जिससे वह शांत रहकर सब कुछ बर्दाश्त करती हैं.

बता दें, पाकिस्तान की रहने वाली सीमा गुलाम हैदर का पब्जी गेम के द्वारा ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन मीना से दोस्ती हो गई. धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई. जिसके बाद नेपाल के एक होटल में सचिन मीणा और सीमा हैदर ने मुलाकात की थी. उसी होटल में दोनों सात दिन तक रहे उसके बाद सीमा हैदर पाकिस्तान चली गई और सचिन भारत आ गया. इस मुलाकात के कुछ दिनों बाद सीमा हैदर पाकिस्तान से अपने चार बच्चों को लेकर नेपाल पहुंची और फिर नेपाल से अवैध रूप से भारत में प्रवेश करते हुए ग्रेटर नोएडा पहुंच गई और रबूपुरा सचिन के घर में रहने लगी.

जब इस बात की गौतम बुद्ध नगर पुलिस को जानकारी हुई तो पुलिस के आने से पहले ही सीमा हैदर सचिन के साथ बच्चों को लेकर फरार हो गई. इसके बाद नोएडा पुलिस ने फरीदाबाद से सभी को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया. जेल से जमानत मिलने के बाद सीमा अपने चार बच्चों के साथ अब रबूपुरा में सचिन के घर पर पत्नी बनकर रह रही है.

बता दें, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है. प्रधानमंत्री मोदी ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था. जिसके बाद 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र के 177 सदस्यों द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाने की प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी. उसके बाद पहली बार 21 जून 2015 को पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. तब से अब तक लगातार प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है.

Last Updated : Jun 21, 2024, 6:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.