ETV Bharat / state

अमृत भारत स्टेशनों का काम तय समय में होगा पूरा,यात्री सुविधा सबसे पहले : नीनू इटियेरा - NEENU ITIYARA

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महाप्रबंधक नीनू इटियेरा ने भिलाई पावर हाउस स्टेशन का दौरा किया.

Neenu Itiyara
अमृत भारत स्टेशनों का काम तय समय में होगा (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 16, 2024, 5:30 PM IST

भिलाई : छत्तीसगढ़ में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कई स्टेशनों का कायाकल्प हो रहा है.इसी कड़ी में भिलाई पावर हाउस स्टेशन में भी कार्य प्रगति पर है.जिसका जायजा लेने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महाप्रबंधक नीनू इटियेरा ने भिलाई पहुंची. इस दौरान नीनू ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना में यात्री सुविधाओं को प्राथमिकता दी जा रही है. बिलासपुर जोन के जितने भी स्टेशन में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत काम चल रहे हैं. उसे चालू वित्त वर्ष के अंतिम तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

स्पेशल सेलून से आईं महाप्रबंधक : नीनू इटियेरा ने सुरक्षा संबधी कार्यों और अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया. इस दौरान उनके साथ रायपुर मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार सहित अन्य आला अधिकारी उपस्थित थे. महाप्रबंधक ने निरीक्षण यान से बिलासपुर से भिलाई पावर हाउस स्टेशन तक रेलवे ट्रैक का स्पेशल सेलून की खिड़की से लिया जायजा.महाप्रबंधक नीनू इटियेरा ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना में यात्री सुविधाओं को प्राथमिकता दी गई है.

अमृत भारत स्टेशन योजना का काम जारी (ETV BHARAT)

जो भी काम चल रहे हैं उससे यात्री सुविधाओं में इजाफा होना है. रावघाट रेल लाइन परियोजना का काम ठीक ठाक चल रहा है. इसमें संबंधित एजेंसी को राज्य सरकार से भी अपेक्षित सहयोग मिल रहा है-नीनू इटियेरा, महाप्रबंधक SECR

नीनू पावर हाउस स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों के सामान्य तौर पर अवलोकन करने के बाद भिलाई इस्पात संयंत्र के दौरे पर निकल गई. इस दौरान उनके साथ भिलाई इस्पात संयंत्र के सीईओ अनिर्बान दासगुप्ता भी मौजूद थे. भिलाई इस्पात संयंत्र का दौरा करने के बाद बिलासपुर वापसी से पहले रेलवे महाप्रबंधक नीनू इटियेरा भिलाई सहित कुछ और स्टेशन का भी निरीक्षण कर सकती हैं.

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, छत्तीसगढ़ में इन स्टेशनों पर ट्रेनों के स्टॉपेज को मिली मंजूरी - Good news for railway passengers

यात्रीगण ध्यान दें ! अब स्टेशन में मोबाइल एप से बुक कर सकेंगे कुली, रायपुर रेल मंडल में तैयारी शुरू - Coolie Booking App

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, ब्रॉड गेज रूट पर ट्रेन चलाने की मांग - Brijmohan Agrawal Demand trains

भिलाई : छत्तीसगढ़ में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कई स्टेशनों का कायाकल्प हो रहा है.इसी कड़ी में भिलाई पावर हाउस स्टेशन में भी कार्य प्रगति पर है.जिसका जायजा लेने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महाप्रबंधक नीनू इटियेरा ने भिलाई पहुंची. इस दौरान नीनू ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना में यात्री सुविधाओं को प्राथमिकता दी जा रही है. बिलासपुर जोन के जितने भी स्टेशन में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत काम चल रहे हैं. उसे चालू वित्त वर्ष के अंतिम तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

स्पेशल सेलून से आईं महाप्रबंधक : नीनू इटियेरा ने सुरक्षा संबधी कार्यों और अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया. इस दौरान उनके साथ रायपुर मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार सहित अन्य आला अधिकारी उपस्थित थे. महाप्रबंधक ने निरीक्षण यान से बिलासपुर से भिलाई पावर हाउस स्टेशन तक रेलवे ट्रैक का स्पेशल सेलून की खिड़की से लिया जायजा.महाप्रबंधक नीनू इटियेरा ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना में यात्री सुविधाओं को प्राथमिकता दी गई है.

अमृत भारत स्टेशन योजना का काम जारी (ETV BHARAT)

जो भी काम चल रहे हैं उससे यात्री सुविधाओं में इजाफा होना है. रावघाट रेल लाइन परियोजना का काम ठीक ठाक चल रहा है. इसमें संबंधित एजेंसी को राज्य सरकार से भी अपेक्षित सहयोग मिल रहा है-नीनू इटियेरा, महाप्रबंधक SECR

नीनू पावर हाउस स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों के सामान्य तौर पर अवलोकन करने के बाद भिलाई इस्पात संयंत्र के दौरे पर निकल गई. इस दौरान उनके साथ भिलाई इस्पात संयंत्र के सीईओ अनिर्बान दासगुप्ता भी मौजूद थे. भिलाई इस्पात संयंत्र का दौरा करने के बाद बिलासपुर वापसी से पहले रेलवे महाप्रबंधक नीनू इटियेरा भिलाई सहित कुछ और स्टेशन का भी निरीक्षण कर सकती हैं.

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, छत्तीसगढ़ में इन स्टेशनों पर ट्रेनों के स्टॉपेज को मिली मंजूरी - Good news for railway passengers

यात्रीगण ध्यान दें ! अब स्टेशन में मोबाइल एप से बुक कर सकेंगे कुली, रायपुर रेल मंडल में तैयारी शुरू - Coolie Booking App

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, ब्रॉड गेज रूट पर ट्रेन चलाने की मांग - Brijmohan Agrawal Demand trains

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.