नई दिल्ली/गाजियाबाद: टाटा स्टील प्रवेश कंपनी में नेशनल बिजनेस हेड विनय त्यागी की हत्या में वांछित 50 हजार का इनामी आमिर पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया. शुक्रवार रात कौशांबी पुलिस की वैशाली में मुठभेड़ हो गई. टीम ने फायरिंग के जवाब में गोली चलाई. गोली आरोपी के पैर में लगी है. पुलिस ने उसके पास से चोरी की बाइक और अवैध तमंचा भी बरामद किया है.
डीसीपी निमिष पाटील ने बताया कि वैशाली सेक्टर 2-5 की पुलिया पर चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान एक मोटर साइकिल सवार इंदिरापुरम की ओर से आता दिखाई दिया. जिसे रुकने का इशारा करने पर वह नहीं रुका और बाईं ओर कच्चे रास्ते से यूपी गेट की ओर भागने लगा. पुलिस ने पीछा किया तो उसने अवैध तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी, पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई जो उसके दाहिने पैर में लगी.
पुलिस ने घायल सीलमपुर क्षेत्र के बीरहम्मपूरी निवासी आमिर को हिरासत में ले लिया. उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. अस्पताल से इलाज करने के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की जिसमें आरोपी आमिर में टाटा स्टील की प्रवेश कंपनी के बिजनेस हेड विनय त्यागी की लूट के दौरान चाकू से गोदकर हत्या करने की बात कबूल की. डीसीपी ने कहा, लूट के दौरान हत्या के मामले में आमिर पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था. क्राइम ब्रांच टीम और शालीमार गार्डन पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी. फिलहाल पुलिस उससे अन्य बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें- टाटा स्टील के बिजनेस हेड की हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर, एक सब इंस्पेक्टर भी घायल
बता दें कि, टाटा स्टील के नेशनल बिजनेस हेड विनय त्यागी की हत्या का एक अन्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ के दौरान मारा गया था. साहिबादाबाद इलाके में 10 मई की सुबह पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई थी. जिसमें दक्ष नाम का आरोपी मारा गया था. इस दौरान आरोपी का एक साथ मौके से फरार हो गया था. गाजियाबाद में टाटा स्टील के बिजनेस हेड 3 मई को घायल अवस्था में एक स्कूल के पीछे मिले. ईलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद: टाटा स्टील के सेल्स हेड की हत्या, लैपटॉप-मोबाइल गायब, जांच में जुटी पुलिस