उत्तरकाशी: गंगोत्री धाम के जंगल में एक साधु रास्ता भटक गया. जिससे वो जंगल में जा फंसा. इसी बीच किसी ने साधु के जंगल में रास्ता भटकने की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही गंगोत्री चौकी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम साधु की तलाश में जंगल की ओर गई. जहां काफी खोजबीन के बाद साधु को सकुशल बरामद कर लिया गया, जिसके बाद साधु का रेस्क्यू कर उसे गंगोत्री लाया गया.
आज 17.07.24 को 112 के माध्यम से हरिद्वार निवासी बलराम गिरी निरंजन देव के गंगोत्री धाम जंगल में रास्ता भटकने की सूचना प्राप्त हुयी,सूचना पर तुरंत चौकी गंगोत्री पुलिस व एसडीआरएफ की संयुक्त टीम तलाश हेतु जंगल की ओर गयी, टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को तलाश कर सकुशल गंगोत्री पहुंचाया गया। pic.twitter.com/lQxcdMXDJe
— Uttarkashi Police Uttarakhand (@UttarkashiPol) July 17, 2024
दरअसल, आज यानी 17 जुलाई को डायल 112 के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली कि हरिद्वार निवासी बलराम गिरी निरंजन देव (उम्र 23 वर्ष) गंगोत्री धाम से पहाड़ी की ओर जाते वक्त जंगल में रास्ता भटक गया है. सूचना मिलते ही एसआई सावर सिंह नेगी के नेतृत्व में एसडीआरएफ और गंगोत्री पुलिस की संयुक्त टीम तत्काल साधु की तलाश के लिए जंगल की ओर रवाना हुई.
वहीं, एसडीआरएफ और जिला पुलिस की टीम ने साधु की काफी खोजबीन की. आखिरकार करीब 4 किमी दूर पैदल और खड़ी चढ़ाई में सर्चिंग कर साधु को सकुशल खोज निकाल लिया गया. जिसके बाद वैकल्पिक रास्तों से होकर साधु को सकुशल ईशावाश्य आश्रम गंगोत्री पहुंचाया गया. सकुशल रेस्क्यू किए जाने पर साधु ने एसडीआरएफ और जिला पुलिस का आभार जताया.
रेस्क्यू टीम को साधु की खोजबीन में काफी पसीना बहाना पड़ा. टीम को पैदल ही खड़ी चढ़ाई चढ़नी पड़ी. साथ ही झाड़ियों से होकर गुजरना पड़ा. आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और साधु का सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया. साधु के रेस्क्यू करने वाली टीम में एसआई सावर सिंह, जवान मनोज रतूड़ी और प्रदीप राणा शामिल रहे.
ये भी पढ़ें-