नई दिल्ली/नोएडा: सरिया व स्क्रैप माफिया रवि काना की पत्नी मधु को गैंगस्टर एक्ट में दिल्ली एयरपोर्ट से शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया. वह एक महीने तक बैंकॉक में फरारी काटने के बाद शुक्रवार सुबह वापस दिल्ली लौटी थी. जैसे ही वह एयरपोर्ट के एक्जिट गेट पर पहुंची, तभी वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसको जांच के लिए रोक लिया. उसके खिलाफ गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस की सिफारिश पर लुक आउट नोटिस जारी किया गया था.
केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी द्वारा यह सूचना कमिश्नरेट पुलिस को दी गई. पुलिस ने उसको एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की जा रही है. नालेज पार्क कोतवाली पुलिस शनिवार को उसको मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करेगी. रवि व उसके गिरोह के 16 लोगों के खिलाफ बीटा दो कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था. जिसकी जांच वर्तमान में नालेज पार्क कोतवाली प्रभारी डॉ. विपिन कुमार द्वारा की जा रही है. गिरफ्तारी की पुष्टि साद मियां खां डीसीपी ग्रेटर नोएडा ने की.
एक महीने तक बैंकॉक में रही मधु: जांच में पता चला है कि मधु एक महीने तक बैंकॉक में अपने पति रवि व सहयोगी काजल झा के साथ रही. मुध पर आरोप है कि वह भी रवि के काले कारोबार में बराबर की हिस्सेदार हैं. रवि व उसके गुर्गे फैक्ट्रियों में जाकर जबरन स्क्रैप का ठेका हथिया लेते थे. किसी व्यक्ति के विरोध करने पर उसको जान से मारने की धमकी देते थे. वहीं गिरफ्तार स्क्रैप माफिया की पत्नी से पुलिस तमाम मामलों में पूछताछ कर रही है.
- ये भी पढ़ें: स्क्रैप माफिया रवि काना गिरोह पर नोएडा पुलिस का बड़ा एक्शन, 120 करोड़ की संपत्ति किया सील
इनके खिलाफ दर्ज है गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा: गैंग लीडर रवि काना, राजकुमार नागर, तरून छोंकर, अमन, विशाल, अवध उर्फ बिहारी उर्फ अमर सिंह, महकी नागर उर्फ महकार, अनिल, विक्की, अफसार, राशिद अली, आजाद नागर, प्रहलाद, विकास नागर, काजल झा व रवि की पत्नी मधु. इस मामले में रवि काना व काजल सहित सात आरोपित अभी भी फरार है.