हरिद्वार: नगर कोतवाली क्षेत्र में चाय विक्रेता की चाकू से हमला कर हत्या करने वाले आरोपी को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है. बताया गया कि आरोपी ने पत्नी से छेड़खानी और काम में दखलअंदाजी करने के कारण चाय विक्रेता की हत्या कर दी थी. इसके बाद पुलिस ने अब उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.
पुलिस ने बताया कि भारत माता मंदिर रोड पर भूमा निकेतन के सामने चाय की रेड़ी लगाने वाले रमेश गुप्ता निवासी लखीमपुर खीरी लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ सड़क पर किनारे मिला था. 108 एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची तो वह दम तोड़ चुका था. पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि शनिवार की सुबह करीब 5:30 बजे कूड़ा बीननेवाले से रमेश का झगड़ा हो गया था. इसके चलते चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी गई. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था. पुलिस ने मनीष कुमार निवासी गांव कलाल हटी थाना गंगोह जिला सहारनपुर की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया.
कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपी निवासी जिला इलाहाबाद को झुग्गी झोपड़ी बंगाली बस्ती पुलिस टीम ने खोजबीन करते हुए मोतीचूर फाटक के पास से गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि आरोपी और उसकी पत्नी कूड़ा बीनने का काम करते थे. कूड़ा बीनने के दौरान पत्नी से रमेश गुप्ता छेड़खानी करता था. साथ ही उसके काम में दखलअंदाजी करता था. इसलिए आरोपी ने शनिवार सुबह मौका देखकर कांच की बोतल से कई बार वार कर रमेश गुप्ता की हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें: कबाड़ बीनने वाले युवक ने कांच की बोतल से चाय वाले की हत्या, तलाश में जुटी पुलिस