ETV Bharat / state

नोएडा: तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, चालक की मौत - NOIDA ROAD ACCIDENT

नोएडा के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को पीछे से टक्कर दी. हादसे में स्कूटी चालक की मौत हो गई.

कार की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत
कार की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत (Etv bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 15, 2024, 8:35 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र स्थित गोल्फ कोर्स के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर से स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है. टक्कर मारने वाली कार को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.

सेक्टर 39 के थाना प्रभारी ने बताया कि दिल्ली के सागरपुर के परमेश्वर कुमार वर्तमान में सदरपुर में परिवार के साथ रहते थे. वह सेक्टर-57 स्थित एक कंपनी में काम करते थे. सोमवार देर शाम को कंपनी से घर लौट रहे थे. शाम साढ़े सात बजे के बाद जब वह गोल्फ कोर्स के कोने पर पहुंचे, तभी पीछे से आई तेज रफ्तार कार के उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी.

ये भी पढ़ें: नोएडा में भीषण सड़क हादसे में 4 युवकों की दर्दनाक मौत, ट्रैक्टर से टकराई कार के उड़े परखच्चे

हादसे में परमेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों ने स्कूटी सवार को सड़क पर तड़पता देख उसे उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक की पहचान कर ली गई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

कार की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग घायल
थाना सेक्टर-113 पुलिस को मंगलवार को दी शिकायत में सदरपुर निवासी प्रियांशु सिंह ने बताया कि उसके पिता उमाशंकर अपनी मोटरसाइकिल से सरफाबाद से सेक्टर-47 जा रहे थे. जब वह सेक्टर-71 अंडरपास के पास पहुंचे, तभी गलत दिशा से आ रही कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि उमाशंकर बाइक से छिटककर दूर जाकर गिरे. राहगीरों ने घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया और हादसे की सूचना पुलिस और परिजनों को दी.

ये भी पढ़ें: नोएडा: मेला देखकर लौट रहा था परिवार, कार चालक ने मारी ई-रिक्शा में टक्कर, पति-पत्नी की मौत

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र स्थित गोल्फ कोर्स के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर से स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है. टक्कर मारने वाली कार को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.

सेक्टर 39 के थाना प्रभारी ने बताया कि दिल्ली के सागरपुर के परमेश्वर कुमार वर्तमान में सदरपुर में परिवार के साथ रहते थे. वह सेक्टर-57 स्थित एक कंपनी में काम करते थे. सोमवार देर शाम को कंपनी से घर लौट रहे थे. शाम साढ़े सात बजे के बाद जब वह गोल्फ कोर्स के कोने पर पहुंचे, तभी पीछे से आई तेज रफ्तार कार के उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी.

ये भी पढ़ें: नोएडा में भीषण सड़क हादसे में 4 युवकों की दर्दनाक मौत, ट्रैक्टर से टकराई कार के उड़े परखच्चे

हादसे में परमेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों ने स्कूटी सवार को सड़क पर तड़पता देख उसे उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक की पहचान कर ली गई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

कार की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग घायल
थाना सेक्टर-113 पुलिस को मंगलवार को दी शिकायत में सदरपुर निवासी प्रियांशु सिंह ने बताया कि उसके पिता उमाशंकर अपनी मोटरसाइकिल से सरफाबाद से सेक्टर-47 जा रहे थे. जब वह सेक्टर-71 अंडरपास के पास पहुंचे, तभी गलत दिशा से आ रही कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि उमाशंकर बाइक से छिटककर दूर जाकर गिरे. राहगीरों ने घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया और हादसे की सूचना पुलिस और परिजनों को दी.

ये भी पढ़ें: नोएडा: मेला देखकर लौट रहा था परिवार, कार चालक ने मारी ई-रिक्शा में टक्कर, पति-पत्नी की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.