ETV Bharat / state

Big Boss जैसा साइंस का रियल्टी शो: एक घर में 10 दिन गुजारेंगे 20 बच्चे, दिमाग से हल करेंगे चुनौतियां; गलती पर होंगे बाहर - Science reality show in Meerut - SCIENCE REALITY SHOW IN MEERUT

अभी तक आपने कई तरह के रियलिटी शो के बारे में सुना होगा. जिनमें युवा कॉमेडी, सिंगिंग,डांस के साथ और भी तरह के शो में पार्टिसिपेट करते है. लेकिन, आज हम आपको एक ऐसे रियलिटी शो के बारे में बताएंगे, जिसमें युवा विज्ञान से संबंधित गतिविधियों में हिस्सा लेंगे.

Etv Bharat
विज्ञान आधारित रियलिटी शो (Etv Bharat reporter)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 13, 2024, 10:41 AM IST

मेरठ: जिले में रियलिटी शो बिग बॉस की तर्ज पर अनोखा विज्ञान आधारित रियलिटी शो जल्द ही शुरु होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में देश के किसी भी हिस्से के दस वर्ष से 26 वर्ष तक के स्टूडेंट्स हिस्सा ले सकते हैं. नाम दर्ज करने से लेकर प्रवेश तक की पूरी प्रक्रिया भी बिल्कुल निःशुल्क है. आईए जानते हैं, क्या है पूरा माजरा.

प्रसिद्ध वैज्ञानिक दीपक शर्मा ने दी जानकारी (etv bharat reporter)

मेरठ में अनोखा रियलिटी शो होने जा रहा है. इस दस दिवसीय शो में जिन बच्चों को सिलेक्ट किया जाएगा, वह विज्ञान से जुड़ी गतिविधि करेंगे. दिन रात दस दिन तक वह उसी घर में रहेंगे. एक जून से दस जून तक प्रसिद्ध वैज्ञानिक और साइंस टीचर दीपक शर्मा ने बताया, कि यह एक ऐसा रियलिटी शो है, जिसमें देश के बीस बच्चों को सिलेक्ट किया जाएगा. वह बीस बच्चे दस दिन के लिए एक घर के अंदर रहेंगे. उन्हें चारों तरफ विज्ञान से जुड़ा महौल मिलेगा. सिलेक्ट बीस बच्चों को हर दिन कुछ न कुछ टास्क दिए जाएंगे. उस टास्क को विज्ञान घर में रहने वाले बच्चों को पूरा करना होगा. उनमें से हर रोज एक बच्चा विजेता भी होगा. वहीं, जिनकी परफॉर्मेंस बेहतर नहीं हुई, तय टास्क को करने में जो पिछड़ेंगे, उन्हें घर से बेघर होना पड़ेगा.

विज्ञान घर में आने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. कम से कम 10 साल और अधिकतम 26 वर्ष तक के युवा इस शो में हिस्सा ले सकते हैं. विज्ञान घर में विज्ञान गुरु के तौर पर कार्यक्रम में प्रसिद्ध वैज्ञानिक दीपक शर्मा इस दौरान घर में रहेंगे. उन्होंने बताया, कि किस तरह से इच्छुक स्टूडेंट्स इसमें प्रतिभाग कर सकते हैं. इस खास तरह के कार्यक्रम का यह चौथा संस्करण है. वह बताते हैं कि किसी भी तरह का कोई रजिस्ट्रेशन शुल्क इसके लिए निर्धारित नहीं किया गया है. वह कहते हैं, कि यह गरीब से लेकर अमीर परिवार के ऐसे होनहार बच्चों का मंच है जो कुछ अलग सोचते हैं और विज्ञान में जिनकी रूचि है.

इसे भी पढ़े-1857 में आज ही के दिन हुई थी क्रांति की शुरुआत, 1947 तक की हर जानकारी संजोए है मेरठ का यह संग्रहालय - Meerut 1857 Kranti

प्रसिद्ध वैज्ञानिक दीपक शर्मा ने बताया, कि यह बेहद ही खास तरह का कार्यक्रम होने जा रहा है. इसमें प्राचीन काल की बहुत अधिक उपयोग में आने वाली चीजों को आधुनिकता से जोड़कर स्टूडेंट्स अपने हुनर को प्रदर्शित करेंगे. अब तक देशभर से ढाई सौ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. इस प्रतियोगिता की शुरुआत एक जून से होने जा रही है. 12 मई की रात 12 बजे तक इसमें बच्चे अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कर सकते हैं. खास बात यह है कि बच्चे इस दौरान नेचर के साथ रहेंगें. यह कार्यक्रम इसलिए किया जाना है, ताकि विज्ञान और उसके महत्व को समझा जाए. यह कार्यक्रम यू ट्यूब पर निरंतर लाइव चलने वाला है. इसमें लोगों के द्वारा मिलने वाले फीडबैक का भी ध्यान रखा जाएगा. जिससे परफॉर्मेंस का भी पता लगाया जा सकेगा. इस दस दिवसीय कार्यक्रम में हर दिन एक विज्ञानपुत्र चुना जाएगा. कार्यक्रम के आखिर में प्रथम द्वितीय और तृतीय आने वाले प्रतिभागी को सम्मानित भी किया जाएगा.

इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य विज्ञान सीखने और उसके उपयोग करने की प्रकिया को आस पास के परिवेश और वातावरण से जोड़ना हैं. वहीं प्राकृतिक नैसर्गिक जिज्ञासा और सृजनात्मकता को विकसित करने का अवसर मिलेगा. युवा शक्ति को भविष्य के प्रति सार्थक सपने सजाने और उन्हे साकार करने के लिए प्रोत्साहित करने की एक कोशिश है.


यह भी पढ़े-खतरे में महाभारत कालीन बूढ़ी गंगा नदी की जलधारा, जानिए कौन कर रहा भागीरथी प्रयास - Existence Of Old Ganga In Danger

मेरठ: जिले में रियलिटी शो बिग बॉस की तर्ज पर अनोखा विज्ञान आधारित रियलिटी शो जल्द ही शुरु होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में देश के किसी भी हिस्से के दस वर्ष से 26 वर्ष तक के स्टूडेंट्स हिस्सा ले सकते हैं. नाम दर्ज करने से लेकर प्रवेश तक की पूरी प्रक्रिया भी बिल्कुल निःशुल्क है. आईए जानते हैं, क्या है पूरा माजरा.

प्रसिद्ध वैज्ञानिक दीपक शर्मा ने दी जानकारी (etv bharat reporter)

मेरठ में अनोखा रियलिटी शो होने जा रहा है. इस दस दिवसीय शो में जिन बच्चों को सिलेक्ट किया जाएगा, वह विज्ञान से जुड़ी गतिविधि करेंगे. दिन रात दस दिन तक वह उसी घर में रहेंगे. एक जून से दस जून तक प्रसिद्ध वैज्ञानिक और साइंस टीचर दीपक शर्मा ने बताया, कि यह एक ऐसा रियलिटी शो है, जिसमें देश के बीस बच्चों को सिलेक्ट किया जाएगा. वह बीस बच्चे दस दिन के लिए एक घर के अंदर रहेंगे. उन्हें चारों तरफ विज्ञान से जुड़ा महौल मिलेगा. सिलेक्ट बीस बच्चों को हर दिन कुछ न कुछ टास्क दिए जाएंगे. उस टास्क को विज्ञान घर में रहने वाले बच्चों को पूरा करना होगा. उनमें से हर रोज एक बच्चा विजेता भी होगा. वहीं, जिनकी परफॉर्मेंस बेहतर नहीं हुई, तय टास्क को करने में जो पिछड़ेंगे, उन्हें घर से बेघर होना पड़ेगा.

विज्ञान घर में आने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. कम से कम 10 साल और अधिकतम 26 वर्ष तक के युवा इस शो में हिस्सा ले सकते हैं. विज्ञान घर में विज्ञान गुरु के तौर पर कार्यक्रम में प्रसिद्ध वैज्ञानिक दीपक शर्मा इस दौरान घर में रहेंगे. उन्होंने बताया, कि किस तरह से इच्छुक स्टूडेंट्स इसमें प्रतिभाग कर सकते हैं. इस खास तरह के कार्यक्रम का यह चौथा संस्करण है. वह बताते हैं कि किसी भी तरह का कोई रजिस्ट्रेशन शुल्क इसके लिए निर्धारित नहीं किया गया है. वह कहते हैं, कि यह गरीब से लेकर अमीर परिवार के ऐसे होनहार बच्चों का मंच है जो कुछ अलग सोचते हैं और विज्ञान में जिनकी रूचि है.

इसे भी पढ़े-1857 में आज ही के दिन हुई थी क्रांति की शुरुआत, 1947 तक की हर जानकारी संजोए है मेरठ का यह संग्रहालय - Meerut 1857 Kranti

प्रसिद्ध वैज्ञानिक दीपक शर्मा ने बताया, कि यह बेहद ही खास तरह का कार्यक्रम होने जा रहा है. इसमें प्राचीन काल की बहुत अधिक उपयोग में आने वाली चीजों को आधुनिकता से जोड़कर स्टूडेंट्स अपने हुनर को प्रदर्शित करेंगे. अब तक देशभर से ढाई सौ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. इस प्रतियोगिता की शुरुआत एक जून से होने जा रही है. 12 मई की रात 12 बजे तक इसमें बच्चे अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कर सकते हैं. खास बात यह है कि बच्चे इस दौरान नेचर के साथ रहेंगें. यह कार्यक्रम इसलिए किया जाना है, ताकि विज्ञान और उसके महत्व को समझा जाए. यह कार्यक्रम यू ट्यूब पर निरंतर लाइव चलने वाला है. इसमें लोगों के द्वारा मिलने वाले फीडबैक का भी ध्यान रखा जाएगा. जिससे परफॉर्मेंस का भी पता लगाया जा सकेगा. इस दस दिवसीय कार्यक्रम में हर दिन एक विज्ञानपुत्र चुना जाएगा. कार्यक्रम के आखिर में प्रथम द्वितीय और तृतीय आने वाले प्रतिभागी को सम्मानित भी किया जाएगा.

इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य विज्ञान सीखने और उसके उपयोग करने की प्रकिया को आस पास के परिवेश और वातावरण से जोड़ना हैं. वहीं प्राकृतिक नैसर्गिक जिज्ञासा और सृजनात्मकता को विकसित करने का अवसर मिलेगा. युवा शक्ति को भविष्य के प्रति सार्थक सपने सजाने और उन्हे साकार करने के लिए प्रोत्साहित करने की एक कोशिश है.


यह भी पढ़े-खतरे में महाभारत कालीन बूढ़ी गंगा नदी की जलधारा, जानिए कौन कर रहा भागीरथी प्रयास - Existence Of Old Ganga In Danger

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.