हल्द्वानी: उत्तराखंड में कल 9 जुलाई को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में लोगों को बारिश से राहत मिलती हुई नजर आ रही है. हालांकि कुमाऊं को तीन जिलों नैनीताल, चंपावत और उधमसिंह नगर के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने नैनीताल के लिए येलो और चंपावत व उधमसिंह के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. फिलहाल नैनीताल में येलो अलर्ट को देखते हुए नैनीताल जिलाधिकारी ने कल 9 जुलाई को जिले के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने के आदेश दिए है. इसके अलावा उधमसिंह नगर जिलाधिकारी ने कल स्कूली की छुट्टी के आदेश जारी किए है.
नैनीताल चंपावत और उधमसिंह नगर के अलावा अन्य जिलों में कल मौसम सामान्य रहेगा. यहां पर ज्यादा बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे है. मौसम विभाग ने बाकी के 10 जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है. वैसे बीते चार दिनों की बात करें तो प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में जोरदार बारिश हुई है, जिससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है.
बीते 24 घंटे में बारिश ने सबसे ज्यादा कहर चंपावत जिले में बरपाया है. यहां 24 घंटे में 224 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से करीब 1711 प्रतिशत अधिक थी. इसके अलावा कुमाऊं के ही उधमसिंह नगर जिले में भी सामान्य से करीब 1120 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. यहां सोमवार सुबह 8.30 बजे तक बीते 24 घंटे में करीब 158 मिमी बारिश दर्ज की गई है. पूरे उत्तराखंड की बात की जाए तो बीते 24 घंटे में यानी सोमवार सुबह 8.30 बजे तक प्रदेश में कुल 40.00 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य बारिश से 231 प्रतिशत ज्यादा है.
पढ़ें--
- यात्रीगण ध्यान दें! कुमाऊं मंडल में बारिश से ट्रेनें कैंसिल, कईयों के रूट डायवर्ट
- नैनी झील के लिए वरदान साबित हुई बारिश, 5 दिन में 6 फीट बढ़ा जलस्तर
- उधमसिंह नगर में सामान्य से 1120 फीसदी अधिक बारिश, बाढ़ जैसे हालात, NDRF-SDRF तैनात