ETV Bharat / state

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 10वीं और 12वीं में दाखिले के लिए शेड्यूल जारी, जानिए कब कर सकते हैं आवेदन ? - 10th and 12TH ADMISSION SCHEDULE - 10TH AND 12TH ADMISSION SCHEDULE

schedule released for 10-12 th admission: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कक्षा 10 और 12 में दाखिले के लिए दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है. दाखिले के लिए टेस्ट 9 मई को रखा गया है. इसके लिए 18 अप्रैल से 30 अप्रैल तक फॉर्म भरे जा सकेंगे. जिस स्कूल में छात्रों ने आवेदन किया है, वहां से उसे सात मई को एडमिट कार्ड मिलेगा.

10वीं और 12वीं में दाखिले के लिए शेड्यूल जारी
10वीं और 12वीं में दाखिले के लिए शेड्यूल जारी
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 16, 2024, 1:56 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने 10वीं और 12वीं दाखिला प्रक्रिया का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है. राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कक्षा 10 और 12 में दाखिले के लिए टेस्ट 9 मई को रखा जाएगा. इसके लिए 18 अप्रैल से 30 अप्रैल तक फॉर्म भरे जा सकेंगे. जिस स्कूल में छात्रों ने आवेदन किया है, वहां से उसे सात मई को एडमिट कार्ड मिलेगा. 9 मई को सुबह 10 से 12 बजे तक टेस्ट होगा. 14 मई को टेस्ट का परिणाम जारी होगा. 21 मई तक सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को अपने जिले के उप शिक्षा निदेशक (डीडीई) कार्यालय में दाखिले की सभी फाइलें जमा करनी होंगी. दिल्ली के छात्रों को शिक्षा निदेशालय के तहत आने वाले स्कूलों में से राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय और डा. भीम राव अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस को छोड़कर बाकी अन्य सभी स्कूलों में दाखिला दिया जाएगा. अभिभावक दाखिले के लिए निदेशालय की वेबसाइट से फॉर्म प्रिंट करके और भरकर स्कूल में जाकर जमा कर सकते हैं.

कक्षा 12 के लिए वे छात्र आवेदन कर सकते हैं. जिन्होंने कक्षा 11 में किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से बतौर नियमित (रेग्युलर) छात्र पास किया हो. विज्ञान (गणित और गणित के बिना) माध्यम में दाखिले के लिए छात्रों के 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए. गणित के साथ के लिए कम से कम गणित में 50 प्रतिशत और इसके बिना गणित का स्कोर कम से कम 40 प्रतिशत होना चाहिए. अंग्रेजी और विज्ञान में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों की शर्त है. कॉमर्स (गणित और गणित के बिना) के लिए कम से कम 50 प्रतिशत अंक, अंग्रेजी में कम से कम 45 प्रतिशत अंक, गणित में 50 प्रतिशत और सामाजिक विज्ञान में 45 प्रतिशत अंक वाले छात्र ही आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के निजी स्कूलों पर कसेगी नकेल, बिना बताए मनमानी फीस बढ़ाई तो होगा ये बड़ा एक्शन
छह से नौवीं कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन का बुधवार को आखिरी दिन
बता दें कि सरकारी स्कूलों में कक्षा छह से नौवीं में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल है. इनमें आवेदन की प्रक्रिया आठ अप्रैल से शुरू हुई थी. छह से नौवीं कक्षा में दाखिले के लिए स्कूल 29 अप्रैल को पहली दाखिला सूची जारी करेंगे. इसके बाद 30 अप्रैल से 10 मई तक दस्तावेजों का सत्यापन कराकर अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला करा सकेंगे.
ये भी पढ़ें : दिल्ली: शिक्षा निदेशालय की बगैर अनुमति प्राइवेट स्कूलों ने 20 फीसदी तक बढ़ाई फीस, अभिभावक परेशान

नई दिल्लीः दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने 10वीं और 12वीं दाखिला प्रक्रिया का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है. राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कक्षा 10 और 12 में दाखिले के लिए टेस्ट 9 मई को रखा जाएगा. इसके लिए 18 अप्रैल से 30 अप्रैल तक फॉर्म भरे जा सकेंगे. जिस स्कूल में छात्रों ने आवेदन किया है, वहां से उसे सात मई को एडमिट कार्ड मिलेगा. 9 मई को सुबह 10 से 12 बजे तक टेस्ट होगा. 14 मई को टेस्ट का परिणाम जारी होगा. 21 मई तक सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को अपने जिले के उप शिक्षा निदेशक (डीडीई) कार्यालय में दाखिले की सभी फाइलें जमा करनी होंगी. दिल्ली के छात्रों को शिक्षा निदेशालय के तहत आने वाले स्कूलों में से राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय और डा. भीम राव अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस को छोड़कर बाकी अन्य सभी स्कूलों में दाखिला दिया जाएगा. अभिभावक दाखिले के लिए निदेशालय की वेबसाइट से फॉर्म प्रिंट करके और भरकर स्कूल में जाकर जमा कर सकते हैं.

कक्षा 12 के लिए वे छात्र आवेदन कर सकते हैं. जिन्होंने कक्षा 11 में किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से बतौर नियमित (रेग्युलर) छात्र पास किया हो. विज्ञान (गणित और गणित के बिना) माध्यम में दाखिले के लिए छात्रों के 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए. गणित के साथ के लिए कम से कम गणित में 50 प्रतिशत और इसके बिना गणित का स्कोर कम से कम 40 प्रतिशत होना चाहिए. अंग्रेजी और विज्ञान में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों की शर्त है. कॉमर्स (गणित और गणित के बिना) के लिए कम से कम 50 प्रतिशत अंक, अंग्रेजी में कम से कम 45 प्रतिशत अंक, गणित में 50 प्रतिशत और सामाजिक विज्ञान में 45 प्रतिशत अंक वाले छात्र ही आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के निजी स्कूलों पर कसेगी नकेल, बिना बताए मनमानी फीस बढ़ाई तो होगा ये बड़ा एक्शन
छह से नौवीं कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन का बुधवार को आखिरी दिन
बता दें कि सरकारी स्कूलों में कक्षा छह से नौवीं में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल है. इनमें आवेदन की प्रक्रिया आठ अप्रैल से शुरू हुई थी. छह से नौवीं कक्षा में दाखिले के लिए स्कूल 29 अप्रैल को पहली दाखिला सूची जारी करेंगे. इसके बाद 30 अप्रैल से 10 मई तक दस्तावेजों का सत्यापन कराकर अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला करा सकेंगे.
ये भी पढ़ें : दिल्ली: शिक्षा निदेशालय की बगैर अनुमति प्राइवेट स्कूलों ने 20 फीसदी तक बढ़ाई फीस, अभिभावक परेशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.