रायपुर: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में विश्व हाथी दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा-"जैविक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध छत्तीसगढ़ में हाथियों की अच्छी खासी संख्या है, जो बहुत अच्छी बात है. हाथियों को इसी तरह बचाकर रखना होगा क्योंकि हाथियों से वन समृद्ध होगा."
देश में 33 हाथी रिजर्व और 150 हथिनी कॉरिडोर: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि "हाथी भारत में धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं का अभिन्न अंग रहे हैं और वनों की सुरक्षा में भी उनकी भूमिका है.अगर हम हाथियों को बचाएंगे, तो जंगल समृद्ध होंगे क्योंकि हाथी जंगलों के वास्तविक रक्षक हैं और उनकी रक्षा करते हैं. लेकिन हाथी मानव संघर्ष को कम करने के लिए कदम उठाने की भी जरूरत है."
छत्तीसगढ़ हाथी मित्र की तारीफ: केंद्रीय मंत्री ने छत्तीसगढ़ वन विभाग के अभिनव कार्यक्रम की सराहना की, जिसमें लोगों को जंगली हाथियों की आवाजाही के बारे में सचेत करने के लिए रेडियो माध्यम का उपयोग किया जाता है. इससे ग्रामीणों को हाथियों से होने वाले जानमाल के नुकसान से बचने में मदद मिलती है.
विश्व हाथी दिवस पर रायपुर में कार्यक्रम: केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने रायपुर स्थित अरण्य भवन में छत्तीसगढ़ में इलेक्ट्रॉनिक ऑक्शन प्रणाली, वन विभाग द्वारा दो करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अत्याधुनिक ऑडिटोरियम ‘दण्डकारण्य‘ का भी शुभारंभ किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, वन महानिदेशक और विशेष सचिव जितेन्द्र कुमार विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे.