ETV Bharat / state

बिलासपुर में कोर्ट परिसर के बाहर फायरिंग, गोली लगने से सौरभ पटियाल की हालत गंभीर, लुधियाना का शूटर गिरफ्तार - Bilaspur Firing Case

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 20, 2024, 7:16 PM IST

Updated : Jun 20, 2024, 10:36 PM IST

Bilaspur Firing Case: बिलासपुर में कोर्ट परिसर के बाहर पेशी के लिए आए सौरभ पटियाल उर्फ फांदी पर पंजाब से आए दो लोगों ने फायरिंग कर दी. इस घटना में एक गोली सौरभ पटियाल उर्फ फांदी को जा लगी. जिसे गंभीर हालत में एम्स बिलासपुर रेफर किया गया है. वहीं, मामले में पुलिस ने लूधियाना के एक शूटर को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक आरोपी भाग निकला. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़िए पूरी खबर...

बिलासपुर में कोर्ट परिसर के बाहर फायरिंग
बिलासपुर में कोर्ट परिसर के बाहर फायरिंग (ETV Bharat)
बिलासपुर फायरिंग केस पर डीआईजी का बयान (ETV Bharat)

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हमले का मुख्य आरोपी सौरभ पटियाल उर्फ फांदी पेशी के लिए कोर्ट परिसर पहुंचा था. इस दौरान दो युवकों ने उस पर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में एक गोली सौरभ पटियाल को लग गई और दूसरी गोली मिस होकर वहां खड़ी एक गाड़ी के शीशे पर जा लगी. जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आरोपी बचने के लिए कोर्ट परिसर की ओर भागा. लेकिन पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया. फायरिंग करने वाला आरोपी लुधियाना का शूटर बताया जा रहा है.

फायरिंग में घुमारवीं निवासी सौरभ पटियाल उर्फ फांदी को गोली लग गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां सौरभ पटियाल की हालात गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे एम्स बिलासपुर रेफर कर दिया है. वहीं, मामले में पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपी शूटर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से सदर थाना बिलासपुर में पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर और छानबीन में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हमला मामले में मुख्य आरोपी सौरभ पटियाल अपने साथियों के साथ पेशी के लिए कोर्ट आया था. पूर्व विधायक से मारपीट मामले में आरोपी सौरभ पटियाल को करीब डेढ़ माह पहले ही जमानत मिली थी. आज जैसे ही सौरभ पटियाल अपने साथियों के साथ पेशी के लिए कोर्ट पहुंचा, इस दौरान उस पर दो लोगों ने फायरिंग कर दी और आरोपी गोली चलाने के बाद कोर्ट की तरफ भाग गए.

डीएसपी मदन धीमान ने कहा, "फायरिंग मामले में एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है और एक भाग गया है. गोलियों से गाड़ियों के शीशे भी टूटे हैं. इस गोलीकांड को अंजाम देने वाले व्यक्ति की पहचान सन्नी गिल (34 वर्ष) के रूप में हुई है, जो किरा मोहल्ला, जिला लुधियाना, पंजाब का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, इस हमले में घायल सौरभ पटियाल उर्फ फांदी (निवासी घुमारवीं) को इलाज के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स कोठीपुरा बिलासपुर में इलाज चल रहा है".

इस मामले में अब पुलिस प्रशासन की जांच भी तेज हो गई है. क्योंकि अब दो पक्षों की बात करें तो एक तरफ पूर्व विधायक बंबर ठाकुर और दूसरी ओर सौरभ पटियाल इन दोनों गुटों में पहले से ही लड़ाई-झगड़े चल रहे हैं. दोनों पक्ष एक-दूसरे पर सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक में आरोप-प्रत्यारोप लगाते आ रहे हैं. अब पुलिस की जांच में क्या खुलासे होते हैं? यह देखना बाकी है. वहीं, जानकारी यह मिल रही है कि इस सारे मामले की जांच के लिए मंडी आईजी भी बिलासपुर पहुंचे हुए हैं और वह भी मामले की जांच कर रहे हैं.

वहीं, इस बार में पूछने पर बिलासपुर पुलिस ने कहा अभी मामले की जांच चल रही है. एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. मंडी पुलिस रेंज के डीआईजी जी शिवा कुमार भी बिलासपुर पहुंचे. उन्होंने सारी जांच पड़ताल की और एसपी को विशेष दिशा निर्देश जारी किए हैं.

ये भी पढ़ें: "कांग्रेस में दहशत का माहौल, देहरा में पार्टी नेता खुद लगा रहे आरोप"

बिलासपुर फायरिंग केस पर डीआईजी का बयान (ETV Bharat)

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हमले का मुख्य आरोपी सौरभ पटियाल उर्फ फांदी पेशी के लिए कोर्ट परिसर पहुंचा था. इस दौरान दो युवकों ने उस पर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में एक गोली सौरभ पटियाल को लग गई और दूसरी गोली मिस होकर वहां खड़ी एक गाड़ी के शीशे पर जा लगी. जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आरोपी बचने के लिए कोर्ट परिसर की ओर भागा. लेकिन पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया. फायरिंग करने वाला आरोपी लुधियाना का शूटर बताया जा रहा है.

फायरिंग में घुमारवीं निवासी सौरभ पटियाल उर्फ फांदी को गोली लग गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां सौरभ पटियाल की हालात गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे एम्स बिलासपुर रेफर कर दिया है. वहीं, मामले में पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपी शूटर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से सदर थाना बिलासपुर में पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर और छानबीन में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हमला मामले में मुख्य आरोपी सौरभ पटियाल अपने साथियों के साथ पेशी के लिए कोर्ट आया था. पूर्व विधायक से मारपीट मामले में आरोपी सौरभ पटियाल को करीब डेढ़ माह पहले ही जमानत मिली थी. आज जैसे ही सौरभ पटियाल अपने साथियों के साथ पेशी के लिए कोर्ट पहुंचा, इस दौरान उस पर दो लोगों ने फायरिंग कर दी और आरोपी गोली चलाने के बाद कोर्ट की तरफ भाग गए.

डीएसपी मदन धीमान ने कहा, "फायरिंग मामले में एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है और एक भाग गया है. गोलियों से गाड़ियों के शीशे भी टूटे हैं. इस गोलीकांड को अंजाम देने वाले व्यक्ति की पहचान सन्नी गिल (34 वर्ष) के रूप में हुई है, जो किरा मोहल्ला, जिला लुधियाना, पंजाब का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, इस हमले में घायल सौरभ पटियाल उर्फ फांदी (निवासी घुमारवीं) को इलाज के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स कोठीपुरा बिलासपुर में इलाज चल रहा है".

इस मामले में अब पुलिस प्रशासन की जांच भी तेज हो गई है. क्योंकि अब दो पक्षों की बात करें तो एक तरफ पूर्व विधायक बंबर ठाकुर और दूसरी ओर सौरभ पटियाल इन दोनों गुटों में पहले से ही लड़ाई-झगड़े चल रहे हैं. दोनों पक्ष एक-दूसरे पर सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक में आरोप-प्रत्यारोप लगाते आ रहे हैं. अब पुलिस की जांच में क्या खुलासे होते हैं? यह देखना बाकी है. वहीं, जानकारी यह मिल रही है कि इस सारे मामले की जांच के लिए मंडी आईजी भी बिलासपुर पहुंचे हुए हैं और वह भी मामले की जांच कर रहे हैं.

वहीं, इस बार में पूछने पर बिलासपुर पुलिस ने कहा अभी मामले की जांच चल रही है. एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. मंडी पुलिस रेंज के डीआईजी जी शिवा कुमार भी बिलासपुर पहुंचे. उन्होंने सारी जांच पड़ताल की और एसपी को विशेष दिशा निर्देश जारी किए हैं.

ये भी पढ़ें: "कांग्रेस में दहशत का माहौल, देहरा में पार्टी नेता खुद लगा रहे आरोप"

Last Updated : Jun 20, 2024, 10:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.