नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखकर स्वास्थ्य सचिव पर गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है. दिल्ली सरकार के अस्पतालों में दवाओं और सामग्रियों की मौजूदगी के बारे में गलत जानकारी देने व गुमराह करने का आरोप है.
स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने उपराज्यपाल को लिखी चिट्ठी में अस्पतालों में दवाओं की अनुपलब्धता की गलत जानकारी देने वाले दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की है. जांच कर आरोपी पाए जाने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की करने का अधिकार उपराज्यपाल के पास है. स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि ये साफ है कि या तो वरिष्ठ अधिकारी (एच एंड एफडब्ल्यू) जमीनी हकीकत से अनजान हैं या जानबूझकर इस समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली सरकार के अस्पतालों में दवाओं और सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मुख्य सचिव (सीएस) और सचिव (स्वास्थ्य) को कई बार निर्देश दिया था. आरोप है कि स्वास्थ्य मंत्री को जानबूझकर अस्पतालों में दवाओं और सामग्रियों की उपलब्धता के बारे में गलत जानकारी दी गई.
ये भी पढ़ें- दिल्ली सरकार ने केंद्र को मंजूरी के लिए दिल्ली हेल्थ बिल भेजा
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर लिखा है कि पिछले कई हफ्तों से स्वास्थ्य सचिव और मुख्य सचिव को बार-बार कहा है कि सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दवा की कमी है और इसे ठीक करें. मगर अफसर लगातार गलत जानकारी दे रहे हैं कि दवा आदि सब कुछ उपलब्ध है. अफसर अपनी ही सरकार को गलत जानकारी देकर गुमराह कर सकते हैं. अफसर अगर सरकार को गलत जानकारी देंगे तो समस्या और बढ़ती जाएगी. गरीब लोगों को दवा नहीं मिल पाएगी. गरीबों का इलाज नहीं हो पाएगा. इससे उनकी मौत भी हो सकती है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के पोस्टर पर विवाद, आम आदमी पार्टी ने की शिकायत