ETV Bharat / state

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा के विरोध में दुर्ग में RSS और धमतरी में सर्व हिन्दू समाज ने निकाली रैली - Sarva Hindu Samaj - SARVA HINDU SAMAJ

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ जारी हिंसा के विरोध में दुर्ग और धमतरी में रैली निकाली गई. दुर्ग में आरएसएस के स्वंयसेवकों ने रैली निकाली तो धमतरी में सर्व हिंदू समाज ने हिंदुओं की रक्षा किए जाने की मांग की.

PROTEST IN DURG AND DHAMTARI
बांग्लादेश में हो रही हिंसा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 16, 2024, 9:37 PM IST

Updated : Aug 17, 2024, 9:55 PM IST

धमतरी: सर्व हिंदू समाज के लोगों ने शुक्रवार को एक विशाल रैली निकाली. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ ये रैली निकाली गई. रैली की शुरुआत शहर के गांधी मैदान से शुरु हुई. गांधी मैदान में हिंदू संगठन से जुड़े लोग भारी संख्या में पहुंचे थे. गांधी मैदान में रैली की शक्ल में लोग नारे लगाते हुए आगे बढ़े. रैली सदर मार्ग होते हुए मठमंदिर चौक पहुंची. बाद में रैला में शामिल सर्व हिंदू समाज के लोग शास्त्री चौक पहुंचे जहां एक सभा का भी आयोजन किया गया.

दुर्ग में आरएसएस के स्वंयसेवकों ने निकाला विरोध मार्च (ETV Bharat)

दुर्ग में आरएसएस के स्वंयसेवकों ने निकाला विरोध मार्च: पश्चिम बंगाल की घटना और बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार के विरोध में दुर्ग में भी मार्च निकाला गया. विरोध मार्च का आयोजन भिलाई में आरएसएस के स्वंयसेवकों ने किया. बड़ी संख्या में महिलाएं और बड़े बुजुर्ग इस मार्च में शामिल हुए. भिलाई के पावर हाउस पर कैंडल मार्च कर लोगों ने अपना विरोध जताया.

सर्व हिन्दू समाज ने निकाली रैली (ETV Bharat)

''बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं के खिलाफ हिंसा बेहद गंभीर विषय है. बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद वहां पर अराजकता का माहौल है. हिंदू समाज भयभीत है. हिंदुओं को चुन चुनकर निशाना बताया जा रहा है. हिंदू मंदिरों को तोड़ा जा रहा है. महिलाओं के साथ अनाचार किया जा रहा है. बांग्लादेश सरकार को तुरंत इसपर एक्शन लेना चाहिए.'' - राजेश निषाद,भिलाई नगर आरएसएस के स्वंयसेवक

सर्व हिंदू समाज ने निकाली रैली: रैली में शामिल लोगों ने अपनी मांगों के समर्थन में पीएम के नाम एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा. रैली में शामिल हुए लोगों का कहना था कि हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है. हिंदुओं के खिलाफ बांग्लादेश में हो रही हिंसा गलत है. लोगों का कहना था कि हिंसा के चलते हिंदु समाज वहां पर भयभीत है.

बांग्लादेश में हिंदू समाज के लोगों के साथ दुर्व्यवहार और नरसंहार हो रहा है. इसी के विरोध में पूरा हिन्दू समाज आक्रोशित है. सर्व हिन्दू समाज ने मांग रखी है कि बांग्लादेश में रह रहे हिन्दु समुदाय एवं हिन्दु मठ, मंदिरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाय. वहां की सेना और पुलिस वहां के हिन्दुओं को सुरक्षा देने में विफल रही है. - दीपक लाखोटिया, जिला अध्यक्ष, सर्व हिंदू समाज

जिहादियों पर कार्रवाई की मांग: हिंसा के खिलाफ निकाली गई रैली में 54 समाज के लोग शामिल हुए. सभी लोगों ने एक सुर में जिहादियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. लोगों का ये भी कहना था कि बार्डर एरिया में कैंप लगाकर हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए. बांग्लादेश में हुई हिंसा में मारे गए हिंदुओं को सर्व हिंदू समाज के नेताओं ने श्रद्धांजलि भी दी.

तेलंगाना के गोशामहल से विधायक टी राजा सिंह पहुंचे रायपुर, वक्फ बिल के बहाने कांग्रेस को घेरा - Goshamahal MLA T Raja Singh
बांग्लादेश हिंसा : फिल्म मेकर सलीम खान और बेटे शांतो की हत्या, गायक राहुल आनंद के घर में लगाई गई आग - Mob Violence in Bangladesh
बांग्लादेश हिंसा का मुख्य आरोपी इकबाल हुसैन गिरफ्तार, दुर्गा पूजा मंडप में कुरान रखने का आरोप

धमतरी: सर्व हिंदू समाज के लोगों ने शुक्रवार को एक विशाल रैली निकाली. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ ये रैली निकाली गई. रैली की शुरुआत शहर के गांधी मैदान से शुरु हुई. गांधी मैदान में हिंदू संगठन से जुड़े लोग भारी संख्या में पहुंचे थे. गांधी मैदान में रैली की शक्ल में लोग नारे लगाते हुए आगे बढ़े. रैली सदर मार्ग होते हुए मठमंदिर चौक पहुंची. बाद में रैला में शामिल सर्व हिंदू समाज के लोग शास्त्री चौक पहुंचे जहां एक सभा का भी आयोजन किया गया.

दुर्ग में आरएसएस के स्वंयसेवकों ने निकाला विरोध मार्च (ETV Bharat)

दुर्ग में आरएसएस के स्वंयसेवकों ने निकाला विरोध मार्च: पश्चिम बंगाल की घटना और बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार के विरोध में दुर्ग में भी मार्च निकाला गया. विरोध मार्च का आयोजन भिलाई में आरएसएस के स्वंयसेवकों ने किया. बड़ी संख्या में महिलाएं और बड़े बुजुर्ग इस मार्च में शामिल हुए. भिलाई के पावर हाउस पर कैंडल मार्च कर लोगों ने अपना विरोध जताया.

सर्व हिन्दू समाज ने निकाली रैली (ETV Bharat)

''बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं के खिलाफ हिंसा बेहद गंभीर विषय है. बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद वहां पर अराजकता का माहौल है. हिंदू समाज भयभीत है. हिंदुओं को चुन चुनकर निशाना बताया जा रहा है. हिंदू मंदिरों को तोड़ा जा रहा है. महिलाओं के साथ अनाचार किया जा रहा है. बांग्लादेश सरकार को तुरंत इसपर एक्शन लेना चाहिए.'' - राजेश निषाद,भिलाई नगर आरएसएस के स्वंयसेवक

सर्व हिंदू समाज ने निकाली रैली: रैली में शामिल लोगों ने अपनी मांगों के समर्थन में पीएम के नाम एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा. रैली में शामिल हुए लोगों का कहना था कि हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है. हिंदुओं के खिलाफ बांग्लादेश में हो रही हिंसा गलत है. लोगों का कहना था कि हिंसा के चलते हिंदु समाज वहां पर भयभीत है.

बांग्लादेश में हिंदू समाज के लोगों के साथ दुर्व्यवहार और नरसंहार हो रहा है. इसी के विरोध में पूरा हिन्दू समाज आक्रोशित है. सर्व हिन्दू समाज ने मांग रखी है कि बांग्लादेश में रह रहे हिन्दु समुदाय एवं हिन्दु मठ, मंदिरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाय. वहां की सेना और पुलिस वहां के हिन्दुओं को सुरक्षा देने में विफल रही है. - दीपक लाखोटिया, जिला अध्यक्ष, सर्व हिंदू समाज

जिहादियों पर कार्रवाई की मांग: हिंसा के खिलाफ निकाली गई रैली में 54 समाज के लोग शामिल हुए. सभी लोगों ने एक सुर में जिहादियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. लोगों का ये भी कहना था कि बार्डर एरिया में कैंप लगाकर हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए. बांग्लादेश में हुई हिंसा में मारे गए हिंदुओं को सर्व हिंदू समाज के नेताओं ने श्रद्धांजलि भी दी.

तेलंगाना के गोशामहल से विधायक टी राजा सिंह पहुंचे रायपुर, वक्फ बिल के बहाने कांग्रेस को घेरा - Goshamahal MLA T Raja Singh
बांग्लादेश हिंसा : फिल्म मेकर सलीम खान और बेटे शांतो की हत्या, गायक राहुल आनंद के घर में लगाई गई आग - Mob Violence in Bangladesh
बांग्लादेश हिंसा का मुख्य आरोपी इकबाल हुसैन गिरफ्तार, दुर्गा पूजा मंडप में कुरान रखने का आरोप
Last Updated : Aug 17, 2024, 9:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.